मुरैना। केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने एक बार फिर इंसानियत और मानव सेवा का परिचय दिया है. दरअसल नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना से बाय रोड दिल्ली के लिए रवाना हुए थे, तभी राजस्थान के धौलपुर इलाके में एक बाइक सवार युवक को आज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें युवक बुरी तरह घायल हो गया.
वहीं हादसे को देख मंत्री ने अपना काफिला रुकवाया और घायल को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने का इंतजाम किया. वहीं मंत्री ने युवक के इलाज के लिए जल्द से जल्द इंतजाम भी करवाया.