मुरैना। परिवहन विभाग द्वारा मनाए जा रहे यातायात सप्ताह के तहत क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय मुरैना एवं यातायात पुलिस मुरैना के संयुक्त तत्वाधान में शहर के वाहन चालकों के लिए नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 2 सैकड़ा से अधिक वाहन चालकों ने अपने नेत्र परीक्षण कराएं, यह नेत्र परीक्षण शिविर 2 दिन तक आयोजित किया जाएगा.
यातायात पुलिस की पहल: बस चालकों का किया गया नेत्र परीक्षण
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अर्चना परिहार के नेतृत्व में यातायात थाना मुरैना पर वाहन चालकों के लिए नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें जिला चिकित्सालय के नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा वाहन चालकों के नेत्रों का परीक्षण किया गया और उन्हें उचित उपचार हेतु सलाह दी गई. साथ ही ऐसे वाहन चालक जिनके नेत्रों में मोतियाबिंद की शिकायत थी. उन्हें जिला अस्पताल में ऑपरेशन हेतु अलग से समय दिया गया है.
वाहन चालक एवं सामाजिक कार्यकर्ता होंगे सम्मानित
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालक एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिए नागरिकों को जन जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे, अभियान के तहत सहयोग करने वाले सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता एवं ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग के कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जाएगा.