मुरैना। जिले में चोरों ने आंतक मचाया हुआ है, वो हर रोज चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में सिहौनियां थाना क्षेत्र में रहने वाले राधेश्याम तोमर के घर से अज्ञात चोर देर रात को घर के दरवाजे की कुंडिया काटकर घर में घुसे और आलमारी का ताला तोड़कर 10 हजार रूपए नकद, कमरे में लगी 32 इंच की एलईडी टीवी सहित 3 लाख से अधिक का सामान चुराकर ले गए. घर के सभी सदस्य छत पर सो रहे थे.लेकिन जब सुबह उठे तो चोरी की घटना की जानकारी लगी, पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें सिहौनियां गांव में अंबिका माता मंदिर के पीछे राधेश्याम तोमर का घर है. जिनके यहां शुक्रवार रात को घर में अज्ञात चोर ने घुसकर आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे 10 हजार रूपए, कमरे में लगी एलईडी, सोने-चांदी के जेवरात सहित 3 लाख से अधिक का सामान चुरा लिया. चोरों ने घर के दरवाजों की कुंडियां कटर से काट दी थी.
घर वालों को इसलिए नहीं पता लग पाया क्योंकि घर के सभी सदस्य छत पर सो रहे थे. जब सुबह आंख खुली तब नीचे आकर देखा तो कमरों में सामान बिखरा पड़ा हुआ था, राधेश्याम ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. सिहौनियां थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. बता दें पिछले दो हफ्तों में जिले भर में एक करोड़ से अधिक की चोरी हो चुकी है और पुलिस अभी तक एक भी चोरी ट्रेस नहीं कर पाई है.