ETV Bharat / state

दुकानों की दीवार तोड़कर चोरों ने की सेंधमारी, थाने से 500 मीटर दूर की घटना - दीवार तोड़कर चोरों ने की सेंधमारी

मुरैना सिटी कोतवाली थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर बीती रात चोरों ने चार दुकानों की दीवार तोड़ कर सेंधमारी की है.

thief break walls of four shops in Morena
दीवार तोड़कर सेंधमारी
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 5:34 AM IST

मुरैना। शहर में चोरों के अंदर पुलिस का खौफ नहीं है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात को 4 दुकानों की दीवारों को तोड़कर अज्ञात चोरों ने सेंधमारी की.

thief break walls of four shops in Morena
जांच में जुटी पुलिस

चोरों ने संजय पार्क परिसर की तरफ से इन चार दुकानों की दीवार को तोड़ कर यहां वारदात को अंजाम दिया. जिन चार दुकानों में चोरो ने सेंधमारी की उनमें पहली दुकान खाली थी, दूसरी ट्रांसपोर्ट की ऑफिस, तीसरी दुकान खाली है और चौथी दुकान खान बैटरी सर्विस की है, जिसमें से चोर 27 बैटरियां को चुरा ले गए.

thief break walls of four shops in Morena
चोरों ने की सेंधमारी

दुकान मालिक अरमान के अनुसार इन बैटरियों की कीमत 1 लाख 70 हजार रुपए बताई गई है. खास बात ये है कि इन चार दुकानों से लगभग 500 मीटर की दूरी पर सिविल लाइन थाना है.

thief break walls of four shops in Morena
खान बैटरी सर्विस

चोरी की घटना का तब पता चला जब दुकानदार सुबह दुकान खोलने आया. अरमान खान ने जब अपनी दुकान खोली तो सामने ही दीवार टूटी हुई मिली. जब उसने दुकान में समान चेक किया तो दुकान से बैटरियां गायब थी. इसके बाद अरमान ने इसकी सूचना सीटी कोतवाली थाना पुलिस को दी.

thief break walls of four shops in Morena
दीवार तोड़कर सेंधमारी

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की जब पुलिस संजय पार्क परिसर की तरफ पहुंची तब पता चला कि चोरों ने चार दुकानों की दीवार तोड़ी है. लेकिन चोरी खान बैटरी सर्विस की दुकान से हुई है. इसके बाद कोतवाली पुलिस हरकत में आई और स्निफर डॉग की मदद भी ली गई, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लगा.

thief break walls of four shops in Morena
दीवार तोड़कर सेंधमारी

संजय पार्क असामाजिक तत्वों का अड्डा

चोरी के घटना स्थल के आसपास जांच पड़ताल में पुलिस को पता लगा कि संजय पार्क में शाम होते ही असामाजिक तत्व इकट्ठा हो जाते हैं. पार्क में शराब से लेकर गांजा और अन्य नशेड़ी बैठे रहते है. वहीं संजय पार्क और बस स्टैंड की दुकानों की छत पर दिन में जुआरी जुआ खेलते रहते है. पुलिस इन सब बातों से अंदाजा लगा रही है कि ये चोरी की घटना इन्ही लोगों में से की होगी.

मुरैना। शहर में चोरों के अंदर पुलिस का खौफ नहीं है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात को 4 दुकानों की दीवारों को तोड़कर अज्ञात चोरों ने सेंधमारी की.

thief break walls of four shops in Morena
जांच में जुटी पुलिस

चोरों ने संजय पार्क परिसर की तरफ से इन चार दुकानों की दीवार को तोड़ कर यहां वारदात को अंजाम दिया. जिन चार दुकानों में चोरो ने सेंधमारी की उनमें पहली दुकान खाली थी, दूसरी ट्रांसपोर्ट की ऑफिस, तीसरी दुकान खाली है और चौथी दुकान खान बैटरी सर्विस की है, जिसमें से चोर 27 बैटरियां को चुरा ले गए.

thief break walls of four shops in Morena
चोरों ने की सेंधमारी

दुकान मालिक अरमान के अनुसार इन बैटरियों की कीमत 1 लाख 70 हजार रुपए बताई गई है. खास बात ये है कि इन चार दुकानों से लगभग 500 मीटर की दूरी पर सिविल लाइन थाना है.

thief break walls of four shops in Morena
खान बैटरी सर्विस

चोरी की घटना का तब पता चला जब दुकानदार सुबह दुकान खोलने आया. अरमान खान ने जब अपनी दुकान खोली तो सामने ही दीवार टूटी हुई मिली. जब उसने दुकान में समान चेक किया तो दुकान से बैटरियां गायब थी. इसके बाद अरमान ने इसकी सूचना सीटी कोतवाली थाना पुलिस को दी.

thief break walls of four shops in Morena
दीवार तोड़कर सेंधमारी

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की जब पुलिस संजय पार्क परिसर की तरफ पहुंची तब पता चला कि चोरों ने चार दुकानों की दीवार तोड़ी है. लेकिन चोरी खान बैटरी सर्विस की दुकान से हुई है. इसके बाद कोतवाली पुलिस हरकत में आई और स्निफर डॉग की मदद भी ली गई, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लगा.

thief break walls of four shops in Morena
दीवार तोड़कर सेंधमारी

संजय पार्क असामाजिक तत्वों का अड्डा

चोरी के घटना स्थल के आसपास जांच पड़ताल में पुलिस को पता लगा कि संजय पार्क में शाम होते ही असामाजिक तत्व इकट्ठा हो जाते हैं. पार्क में शराब से लेकर गांजा और अन्य नशेड़ी बैठे रहते है. वहीं संजय पार्क और बस स्टैंड की दुकानों की छत पर दिन में जुआरी जुआ खेलते रहते है. पुलिस इन सब बातों से अंदाजा लगा रही है कि ये चोरी की घटना इन्ही लोगों में से की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.