मुरैना। शहर में चोरों के अंदर पुलिस का खौफ नहीं है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात को 4 दुकानों की दीवारों को तोड़कर अज्ञात चोरों ने सेंधमारी की.
चोरों ने संजय पार्क परिसर की तरफ से इन चार दुकानों की दीवार को तोड़ कर यहां वारदात को अंजाम दिया. जिन चार दुकानों में चोरो ने सेंधमारी की उनमें पहली दुकान खाली थी, दूसरी ट्रांसपोर्ट की ऑफिस, तीसरी दुकान खाली है और चौथी दुकान खान बैटरी सर्विस की है, जिसमें से चोर 27 बैटरियां को चुरा ले गए.
दुकान मालिक अरमान के अनुसार इन बैटरियों की कीमत 1 लाख 70 हजार रुपए बताई गई है. खास बात ये है कि इन चार दुकानों से लगभग 500 मीटर की दूरी पर सिविल लाइन थाना है.
चोरी की घटना का तब पता चला जब दुकानदार सुबह दुकान खोलने आया. अरमान खान ने जब अपनी दुकान खोली तो सामने ही दीवार टूटी हुई मिली. जब उसने दुकान में समान चेक किया तो दुकान से बैटरियां गायब थी. इसके बाद अरमान ने इसकी सूचना सीटी कोतवाली थाना पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की जब पुलिस संजय पार्क परिसर की तरफ पहुंची तब पता चला कि चोरों ने चार दुकानों की दीवार तोड़ी है. लेकिन चोरी खान बैटरी सर्विस की दुकान से हुई है. इसके बाद कोतवाली पुलिस हरकत में आई और स्निफर डॉग की मदद भी ली गई, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लगा.
संजय पार्क असामाजिक तत्वों का अड्डा
चोरी के घटना स्थल के आसपास जांच पड़ताल में पुलिस को पता लगा कि संजय पार्क में शाम होते ही असामाजिक तत्व इकट्ठा हो जाते हैं. पार्क में शराब से लेकर गांजा और अन्य नशेड़ी बैठे रहते है. वहीं संजय पार्क और बस स्टैंड की दुकानों की छत पर दिन में जुआरी जुआ खेलते रहते है. पुलिस इन सब बातों से अंदाजा लगा रही है कि ये चोरी की घटना इन्ही लोगों में से की होगी.