मुरैना। जिले के सबलगढ़ में क्षत्रिय महासभा और प्रताप सेना ने क्षत्रिय स्वाभिमान सभा का आयोजन किया. जिसमें विधायक बैजनाथ कुशवाहा से सार्वजनिक माफी की बात कही.
सबलगढ़ के विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने कुछ दिन पहले महाराणा प्रताप पर विवादित वयान दिया था. जिसके विरोध में राजपूत समाज ने क्षत्रिय स्वाभिमान सभा का आयोजन किया जिसमें भिंड, एटा, ग्वालियर से क्षत्रिय समाज के लोग सम्मिलित हुए. जिसमें सबलगढ़ विधायक को चेतावनी दी गई कि यदि वह क्षत्रिय समाज के मध्य आकर सभा के माध्यम से अपने वयान पर माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा.
सभा के दौरान थाना प्रभारी को विकास कुशवाह के खिलाफ जिसने फेसबुक पर रायफल लेकर सबलगढ़ विधायक के पक्ष में लिखा है कि यदि विधायक के खिलाफ कुछ भी किया तो युद्ध होगा. जिसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया है. कार्यक्रम के अंत में हैदराबाद में हुए डॉ प्रियंका रेड्डी के साथ बलात्कार और जला कर मारने को लेकर दो मिनट का मौन रखा गया.