ETV Bharat / state

बहनों ने घर पर ही 10 मिनट में बनाई इको फ्रेंडली राखी, देखिए ETV भारत पर

author img

By

Published : Aug 2, 2020, 5:56 PM IST

इस रक्षाबंधन आप घर पर कैसे इको फ्रेंडली होममेड राखी बना सकते हैं इसके बारे में महिला शिल्पी जैन बता रही है देखिए ईटीवी भारत पर...

How to make eco friendly rakhi
इको फ्रैंडली राखी

मुरैना। बहनों का त्योहार यानि रक्षाबंधन 3 अगस्त को हैं, इस बार का ये त्योहार कोरोना के चलते थोड़ा फीका हो सकता है, फिर भी इस मौके पर शहर के बाजारों में रंग बिरंगी राखी देखी जा सकती हैं, अबकी बार इस त्योहार पर बहीनों ने चीनी राखियों का पूरी तरह से विरोध कर दिया है, वह घर पर ही राखी तैयार कर रही हैं. इसी कड़ी में शहर में रहने वाली शिल्पा जैन इको फ्रेंडली राखी तैयार कर रही हैं,राखी को तैयार करने में 10 मिनट का समय लगता है, यह राखियां पूरी तरह से होममेड हैं और राखियों को घर पर आसानी से बनाया जा सकता है,

आज हम इस रक्षाबंधन के त्योहार पर बहनें इको फ्रेंडली होममेड राखी कैसे बनाते हैं ये बताते हैं, सबसे पहले इको फ्रेंडली होममेड राखी बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री की आवश्यकता पड़ेगी जिसे आप घर पर आसानी से उपलब्ध कर सकते हैं,

1- चिकनी मिट्टी

2.- कलावा

3.- रंग बिरंगे कलर

4.- तुलसी के बीज

5.- चावल

6.- राई

7.- खरबूजा के बीज

8.- काली मिर्च

9.- लौंग

10.- इलायची

इन सभी चीजों का उपयोग राखी बनाने के लिए किया जाएगा, सबसे पहले आप चिकनी मिट्टी को अपने हिसाब से छोटे आकार के साइज बनाकर धूप में 10 मिनट के लिए रख दें और उसके बाद फिर उस पर रंग-बिरंगे कलर करें, फिर उसको खरबूजे के बीज, काली मिर्च और चावल से सजाएं, साथ ही अपने हिसाब से और इस राखी को खूबसूरत बनाने के लिए डिजाइन कर सकते हैं, सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि ये पूरी तरह से इको फ्रेंडली राखी है.

How to make eco friendly rakhi
इको फ्रेंडली राखी बनाने का तरीका

जब रक्षाबंधन त्योहार निकल जाता है तो हम चाइनीज राखी को इधर-उधर फेंक देते हैं, जिस वजह से पर्यावरण की दृष्टि से ठीक नहीं है, लेकिन इको फ्रेंडली राखी को त्योहार के बाद हम गमले में डाल सकते हैं, जिसके बाद यह मिट्टी में परिवर्तित हो जाती है और हमको एक पौधा भी मिल जाता है.

मुरैना। बहनों का त्योहार यानि रक्षाबंधन 3 अगस्त को हैं, इस बार का ये त्योहार कोरोना के चलते थोड़ा फीका हो सकता है, फिर भी इस मौके पर शहर के बाजारों में रंग बिरंगी राखी देखी जा सकती हैं, अबकी बार इस त्योहार पर बहीनों ने चीनी राखियों का पूरी तरह से विरोध कर दिया है, वह घर पर ही राखी तैयार कर रही हैं. इसी कड़ी में शहर में रहने वाली शिल्पा जैन इको फ्रेंडली राखी तैयार कर रही हैं,राखी को तैयार करने में 10 मिनट का समय लगता है, यह राखियां पूरी तरह से होममेड हैं और राखियों को घर पर आसानी से बनाया जा सकता है,

आज हम इस रक्षाबंधन के त्योहार पर बहनें इको फ्रेंडली होममेड राखी कैसे बनाते हैं ये बताते हैं, सबसे पहले इको फ्रेंडली होममेड राखी बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री की आवश्यकता पड़ेगी जिसे आप घर पर आसानी से उपलब्ध कर सकते हैं,

1- चिकनी मिट्टी

2.- कलावा

3.- रंग बिरंगे कलर

4.- तुलसी के बीज

5.- चावल

6.- राई

7.- खरबूजा के बीज

8.- काली मिर्च

9.- लौंग

10.- इलायची

इन सभी चीजों का उपयोग राखी बनाने के लिए किया जाएगा, सबसे पहले आप चिकनी मिट्टी को अपने हिसाब से छोटे आकार के साइज बनाकर धूप में 10 मिनट के लिए रख दें और उसके बाद फिर उस पर रंग-बिरंगे कलर करें, फिर उसको खरबूजे के बीज, काली मिर्च और चावल से सजाएं, साथ ही अपने हिसाब से और इस राखी को खूबसूरत बनाने के लिए डिजाइन कर सकते हैं, सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि ये पूरी तरह से इको फ्रेंडली राखी है.

How to make eco friendly rakhi
इको फ्रेंडली राखी बनाने का तरीका

जब रक्षाबंधन त्योहार निकल जाता है तो हम चाइनीज राखी को इधर-उधर फेंक देते हैं, जिस वजह से पर्यावरण की दृष्टि से ठीक नहीं है, लेकिन इको फ्रेंडली राखी को त्योहार के बाद हम गमले में डाल सकते हैं, जिसके बाद यह मिट्टी में परिवर्तित हो जाती है और हमको एक पौधा भी मिल जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.