मुरैना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा घुटने टेककर जनता को प्रणाम करने पर कांग्रेस द्वारा की गई प्रतिक्रिया पर शिवराज सिंह ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा की तो संस्कृति है जनता को भगवान मानना और इसीलिए मैं अपने भगवान को झुककर साक्षात प्रणाम भी करता हूं और हमेशा करता रहूंगाय लेकिन कांग्रेस में तो संस्कार ही नहीं हैं जनता को भगवान मानने के बजाए अहंकार में डूबकर जनता को केवल पैरों तले रौदना जाना है.
दरअसल, शिवराज सिंह चौहान ने 2 दिन पहले उपचुनाव की सभा को संबोधित करते हुए किसानों को घुटने के बल बैठकर प्रणाम करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी. जिस पर कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए कहा था कि अभी तो शिवराज सिंह घुटने के बल आए हैं, 10 नवंबर आते-आते जमीन पर आ जाएंगे. जिस पर शिवराज सिंह ने कहा कि भाजपा की संस्कृति है और मैं जनता को अपना भगवान मानता हूं इसीलिए सदैव ऐसे प्रणाम करता हूं.
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि 'कांग्रेस के लोग सिर्फ जनता को ठगना जानते हैं, उसके नाम पर राजनीति कर उनका शोषण करते हैं, और मैं ऐसा नहीं होने दूंगा. जनता को आगे भी झुककर प्रणाम करता रहूंगा, और कांग्रेस को जितना कमेंट करना है करते रहें, मुझे इसकी परवाह नहीं. इस दौरान शिवराज ने सुमावली विधानसभा के क्षेत्र के बागचीनी में पीएचई मंत्री अटल सिंह कंसाना के समर्थन में आम सभा को संबोधित करने के बाद जनता के सामने घुटने टेक और हाथ जोड़कर नमस्कार भी किया'.