सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी में आज बुधवार अल सुबह हुआ भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां बस और पिकअप की टक्कर में पिकअप सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बस में सवार अन्य यात्री घायल हो गए. हादसा लखनादौन थाने के सहसना गांव के पास हुआ. बताया गया कि बस भोपाल से मंडला जा रही थी, तभी हादसे हो गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया.
3 की मौत, कई घायल: जानकारी के अनुसार, लखनादौन थाना अंतर्गत सहसना बंजारी मंदिर के पास लखनादौन-घंसौर (मंडला) मार्ग पर यात्री बस और मैजिक (पिकअप) वाहन की आमने-सामने से सीधी टक्कर हो गई. बुधवार सुबह करीब 4:30 बजे हुए हादसे में मैजिक वाहन में सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई है, वहीं बस में सवार कई यात्री घायल हो गए, फिलहाल सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
मैजिक वाहन के परखच्चे उड़े: लखनादौन थाने में पदस्थ एसआई एनपी चौधरी ने बताया कि "भोपाल से मंडला जा रही बस जैसे ही सहसना गांव बंजारी के पास पहुंची, तभी मंडला से लखनादौन की ओर आ रही मैजिक (पिकअप) वाहन से दोनों वाहनों की आमने-सामने से सीधी टक्कर हो गई. भीषण सड़क हादसे में मैजिक वाहन के परखच्चे उड़ गए. मैजिक वाहन में सावर 3 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. इसके अलावा यात्री बस में सवार ड्राइवर समेत सभी यात्री सुरक्षित हैं."
Read More: |
तीनों मृतक एक ही गांव के निवासी: मृतकों में पुरोषोत्तम झारिया (34 साल) निवासी- समनापुर, नरेंद्र धुर्वे (28 साल) निवासी- समनापुर और सतेंद्र यादव (34 साल) निवासी-समनापुर शामिल हैं. फिलहाल एक ही गांव के तीन लोगों की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.