मुरैना। कृषि विभाग में कार्यरत 5 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को 14 माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया है, इस कारण उनके परिवारों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. वेतन मिलने की उम्मीद पर यह परिवार लगभग 1 वर्ष से दुकानदारों से उधार लेकर अपना पेट भर रहा है.
लेकिन वेतन भुगतान नहीं होने के कारण अब दुकानदारों ने भी इन परिवारों को और अधिक उधार देने से इनकार कर दिया है. इन परिवारों के सामने रोजी- रोटी का संकट खड़ा हो गया है, तो इन हालातों में परिवार के बच्चों की पढ़ाई लिखाई एवं अन्य खर्चो की बात करना भी बेईमानी है
. क्षेत्र में कार्यरत मजदूर राय सिंह प्रजापति, अमर सिंह बघेल मुबीन खान ने वेतन का भुगतान किए जाने की मांग कई बार वरिष्ठ अधिकारियों एवं राजनेताओं से की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
वरिष्ठ अधिकारी मजदूरों के प्रति हमदर्दी तो दिखाते हैं लेकिन वेतन भुगतान के लिए बजट के अभाव की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं.
वेतन भुगतान नहीं होने के कारण इन परिवारों में ना तो होली का ही त्योहार मना और नहीं राखी से खुशियों ने दस्तक दी है, मजदूर अपने वेतन भुगतान की मांग विभागीय अधिकारियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों एवं राजनेताओं कई बार लगा चुके हैं
लेकिन 14 माह से उनके वेतन का भुगतान नहीं हो सका है. अभी तक उनकी सुनवाई नहीं हुई है. इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारी मजदूरों के वेतन भुगतान के लिए बजट उपलब्ध नहीं होने की बात कह रहे हैं.