मुरैना। शहर के व्यस्ततम क्षेत्र हनुमान चौराहा के पास स्थित नरसिंह भगवान के प्राचीन मंदिर में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर मंदिर से प्राचीन धातु के मूर्ति सहित बड़ी मूर्ति की आंख भी अपने साथ ले गए. चोरी की वारदात बीती रात उस समय हुई जब मंदिर का पुजारी किसी काम से बाहर गया था. पुलिस ने पुजारी की सूचना पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मध्य प्रदेश : जागरुकता का संदेश दे रहा सोने का ट्री गार्ड चोरी, जिम्मेदार खामोश
- नरसिंह भगवान की आंख भी चोरी
जानकारी के अनुसार नरसिंह मंदिर शहर के बीचो-बीच स्थित है. सदर बाजार क्षेत्र में होने के कारण यहां दिनभर चहल पहल रहती है. आसपास काफी संख्या में सोने-चांदी की दुकान होने के कारण यहां रात को भी पुलिस द्वारा विशेष सुरक्षा प्रबंध किए जाते हैं. शहर की इसी व्यस्ततम क्षेत्र सदर बाजार में हनुमान चौराहे के पास प्राचीन नरसिंह भगवान का मंदिर स्थित है. मंदिर का पुजारी किसी काम से बाहर गया था. मौका देखकर अज्ञात चोर बीती रात मंदिर के मुख्य द्वार उचकाकर मंदिर में दाखिल हुए. मंदिर में नरसिंह भगवान की मूर्ति के पास रखी धातु की दो चल मूर्तियों को अपने साथ ले गए. चोर जाते-जाते नरसिंह भगवान की मूर्ति की आंख एवं कुछ अन्य पूजा सामान भी चुरा ले गए.