ETV Bharat / state

नन्हें जवानों में देश भक्ति का जज्बा, कीचड़ में खडें होकर मनाई आजादी की 73 वीं वर्षगांठ - kailaras news

मुरैना जिले की तहसील के शासकीय प्राथमिक विद्यालय चौढेरा के स्कूली छात्रों ने मौसम खराब होने के बावजूद हर्षोल्लास से आजादी की 73 वीं वर्षगांठ मनाई. स्कूल बिल्डिंग न होने के चलते कीचड़ में खड़े होकर टीचर सहित बच्चों ने झंडा फहराया.

शासकीय प्राथमिक विद्यालय चौढेरा
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 10:08 PM IST

मुरैना। जब मन में देशभक्ति का जज्बा हो तो आंधी तूफान बारिश कुछ नहीं नजर आता. ऐसा ही जज्बा मुरैना जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय चौढेरा के छात्रों में देखने को मिला. जहां प्राइमरी क्लास के बच्चों ने बारिश होने बावजूद स्कूल में आजादी की 73 वीं वर्षगांठ मनाई.

नन्हें जवानों में देश भक्ति का जज्बा

आजादी के इस पर्व को मनाने का उत्साह स्कूल के बच्चों में इस कदर था कि मौसम खराब होने के बावजूद सभी बच्चे सुबह 7 बजे स्कूल पहुंच गये. जबकि इस स्कूल में ही बिल्डिंग नहीं है. जिसके चलते यह स्कूल पेड़ के नीचे लगता है. लेकिन बच्चों के बुलंद हौसलों को ये समस्याएं रोक न सकीं. ठीक सुबह 8 बजे बारिश और कीचड़ के बीच टीचरों सहित सभी बच्चों ने झंडा फहराकर आजादी का जश्न मनाया.

बता दें शासकीय प्राथमिक विद्यालय चौढेरा में 105 छात्र-छात्राएं पढ़ रहें हैं. स्कूल में बुनियादी समस्याएं होने के बावजूद नगर के बच्चों में शिक्षा के प्रति रुझान देखते ही बनता है. बच्चों की सरकार और प्रशासन से अपील है कि जल्द से जल्द स्कूल की समस्याओं का समाधान किया जाये.

मुरैना। जब मन में देशभक्ति का जज्बा हो तो आंधी तूफान बारिश कुछ नहीं नजर आता. ऐसा ही जज्बा मुरैना जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय चौढेरा के छात्रों में देखने को मिला. जहां प्राइमरी क्लास के बच्चों ने बारिश होने बावजूद स्कूल में आजादी की 73 वीं वर्षगांठ मनाई.

नन्हें जवानों में देश भक्ति का जज्बा

आजादी के इस पर्व को मनाने का उत्साह स्कूल के बच्चों में इस कदर था कि मौसम खराब होने के बावजूद सभी बच्चे सुबह 7 बजे स्कूल पहुंच गये. जबकि इस स्कूल में ही बिल्डिंग नहीं है. जिसके चलते यह स्कूल पेड़ के नीचे लगता है. लेकिन बच्चों के बुलंद हौसलों को ये समस्याएं रोक न सकीं. ठीक सुबह 8 बजे बारिश और कीचड़ के बीच टीचरों सहित सभी बच्चों ने झंडा फहराकर आजादी का जश्न मनाया.

बता दें शासकीय प्राथमिक विद्यालय चौढेरा में 105 छात्र-छात्राएं पढ़ रहें हैं. स्कूल में बुनियादी समस्याएं होने के बावजूद नगर के बच्चों में शिक्षा के प्रति रुझान देखते ही बनता है. बच्चों की सरकार और प्रशासन से अपील है कि जल्द से जल्द स्कूल की समस्याओं का समाधान किया जाये.

Intro:एंकर - जब देश का भविष्य ही देश मे अनदेखी का शिकार हो तो हम कैसे कर सकते है नया भारत , डिजिटल इंडिया जैसे परिकल्पनाओ को साकार , जी हां देश मे प्रदेश में आज भी कई जगह ऐसे है जहां आज भी देश का भविष्य अनदेखी का शिकार हो रहा है , जिसके चलते बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल है शिक्षक है पर विल्ड़िंग नही है , बिल्डिंग का अभाव आज कल से नही बल्कि जब से स्कूल की स्थापना हुई है उस बक्त से है , लेकिन इस पर सरकार के अफ़सर हर बार की तरह इस बार भी वही रटा हुआ बयान हमनें प्रस्ताव जिले में भेज दिया है जैसे ही मंजूरी मिलती है बैसे ही स्कूल की विल्ड़िंग का काम शुरू किया जाएगा , लेकिन आज भी बच्चों के लिए स्कूल की विल्ड़िंग नही बन सकी है।

Body:वीओ - मुरैना जिले के कैलारस तहसील के 105 छात्र छात्राओं की संख्या वाला शासकीय प्राथमिक विद्यालय चौढेरा में आज सुबह 8 बजे 15 अगस्त के दिन 73 वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया जा रहा था तो देखने का नज़ारा कुछ और ही था , जी बिल्कुल शासकीय प्राथमिक विद्यालय चौढेरा में 105 छात्र विद्यालय भवन न होने के कारण नन्हें नन्हे बच्चें कीचड़ भरे पुराने जर्जर भवन के मौदान में झंडा फ़हराने को मजबूर थे , जिन्होंने भारत के 73 वें स्वतंत्रता दिवस के दिन कीचड़ से भरे मौदान में ध्वजारोहण कर भारत का 73 वां गणतंत्र दिवस मनाया , जानकारी के अनुसार शासकीय प्राथमिक विद्यालय चौडेरा में दर्ज 105 छात्र छात्राओं को पढ़ाने के लिए तीन शिक्षक और एक अथिति शिक्षक है स्कूल की स्थापना बर्ष 2013 में हुई लेकिन आज तक सरकार के विफ़ल प्रयासों से स्कूली छात्रों को छत नसीब नही हुई है।

Conclusion:बाइट1 - निहारिका ------- छात्रा कक्षा 5
(काली टीशर्ट पहने हुए है)

बाइट2 - राधा ------------- छात्रा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.