मुरैना। जब मन में देशभक्ति का जज्बा हो तो आंधी तूफान बारिश कुछ नहीं नजर आता. ऐसा ही जज्बा मुरैना जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय चौढेरा के छात्रों में देखने को मिला. जहां प्राइमरी क्लास के बच्चों ने बारिश होने बावजूद स्कूल में आजादी की 73 वीं वर्षगांठ मनाई.
आजादी के इस पर्व को मनाने का उत्साह स्कूल के बच्चों में इस कदर था कि मौसम खराब होने के बावजूद सभी बच्चे सुबह 7 बजे स्कूल पहुंच गये. जबकि इस स्कूल में ही बिल्डिंग नहीं है. जिसके चलते यह स्कूल पेड़ के नीचे लगता है. लेकिन बच्चों के बुलंद हौसलों को ये समस्याएं रोक न सकीं. ठीक सुबह 8 बजे बारिश और कीचड़ के बीच टीचरों सहित सभी बच्चों ने झंडा फहराकर आजादी का जश्न मनाया.
बता दें शासकीय प्राथमिक विद्यालय चौढेरा में 105 छात्र-छात्राएं पढ़ रहें हैं. स्कूल में बुनियादी समस्याएं होने के बावजूद नगर के बच्चों में शिक्षा के प्रति रुझान देखते ही बनता है. बच्चों की सरकार और प्रशासन से अपील है कि जल्द से जल्द स्कूल की समस्याओं का समाधान किया जाये.