मुरैना। जिले के जौरा थाना पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पगारा डैम के पास अफीम की फसल सहित भारी मात्रा में डोडा चूरा बरामद किया है. जहां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वही पकड़े गए डोडा चूरा की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई है.
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक मुरैना असित यादव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह के जारिये मुखबिर की सुचना के आधार पर पगारा बांध के पास अफीम की खेती किए जाने की सूचना मिली. जिसके आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने दो अलग-अलग टीमों का गठन कर इस कार्रवाई को अंजाम देने की रणनीति बनाई.
इस रणनीति के तहत दोनों टीमों ने देवगढ़ गांव और पगाराबांध में तलाश अभियान चलाया गया. जहां पुलिस तो खेत में छिपाकर रखी गई अफीम की हरी फसल दिखाई दी और साथ ही पास में ही छुपा कर रखी गई डोडा चूरा का ढेर भी पुलिस के हाथ लगा.
पुलिस पूछताछ के दौरान पटवारी ने बताया की जिस खेत में अफीम की खेती की गई थी वह खेत विजेंद्र सिंह गुर्जर का है, जिसके बाद पुलिस ने अफीम की हरी फसल और डोडा चूरा को बरामद कर उसके मालिक की तलाश शुरू कर दी है.