मुरैना। यातायात नियमों के पालन के लिए प्रदेश भर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मुरैना यातायात पुलिस भी 31वां सड़क सुरक्षा यातायात सप्ताह मना रही हैं. एमएस रोड स्थित शहीद संग्रहालय के पास एएसपी आशुतोष बागरी और डीएसपी सुनील शर्मा अपने जवानों और शहर के समाजसेवी युवाओं के साथ यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहन चालकों के साथ गांधीगिरी करते नजर आए, उन्होंने ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों को फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की .
इस दौरान एमएस रोड पर जो वाहन चालक बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के चल रहे थे, उन्हें पुलिस ने गुलाब के फूल भेंट किए. साथ ही उनको सावधानी पूर्वक वाहन चलाने और नियमों का पालन करने की समझाइश दी. इस अवसर पर पुलिस ने गुलाब के फूल देकर लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने कि अपील की.