मुरैना। सराय छोला थाना इलाके के तिलौन्दा गांव में पिछले दिनों हुए जमीनी विवाद में दो लोगों की हत्या कर दी गई थी, लेकिन पुलिस को अभी तक इस हत्याकांड में कोई खास सफलता नहीं मिली है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई कर जल्द आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन भी दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए इनाम की भी घोषणा की है.
एएसपी आशुतोष बागरी के मुताबिक आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तीन दल गठित किए है, जो हर संभव इलाकों पर दबिश देकर आरोपियों को जल्द ही पकड़ने की कोशिश कर रही है.पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी महिला सरपंच और सरपंच पति सहित 5 आरोपियों पर इनाम घोषित किया है. साथ ही पुलिस आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा पेश कर रही है.
बता दें कि तिलौन्दा गांव में 10 जुलाई को अंधाधुंध फायरिंग कर दो लोगों की हत्या की गई थी. जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, जिसके लिए पुलिस राजस्थान के कई गांवों में रिश्तेदारों के यहां दबिश दे रही है. फिलहाल सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.