मुरैना। जिले की नूराबाद थाने से आधी रात को एक आरोपी दीवार फांद कर फरार हो गया. इस घटना के बाद थाने में हड़कंप मच गया. थाने की पुलिस आनन-फानन में आसपास के क्षेत्रों में अपराधी की तलाश करनी शुरू कर दी. कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आरोपी को पुलिस ने थाने से 6 किलोमीटर दूर एक गांव से पकड़ लिया और दोबारा उसे लाकर हवालात में बंद कर दिया. दरअसल, आरोपी जितेंद्र उर्फ भर्रा जाटव को कलेक्टर ने एक साल के लिए जिला बदर किया था, लेकिन वह गांव में ही घूमता मिला. इस पर नूराबाद थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.
जिला बदर के बाद जिले में घूमता मिला आरोपी
बता दें कि नूराबाद निवासी आरोपी जितेंद्र उर्फ भर्रा जाटव पर हत्या, शराब तस्करी, चोरी सहित अन्य मामले दर्ज हैं. इस आरोपी को 3 महीने पहले उसे एक वर्ष के लिए जिला बदर किया गया था. इसके बाद नूराबाद पुलिस उसे मुरैना जिले की सीमा से बाहर राजस्थान में छोड़ आई थी. कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने आरोपी भर्रा जाटव को एक वर्ष तक मुरैना सहित पड़ोसी जिले ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड और श्योपुर से भी दूर रहने के आदेश दिए थे. आरोपी कुछ दिन पहले ही चोरी-छीपे वापस अपने गांव में आ गया था. इसकी शिकायत मिलने पर नूराबाद थाना पुलिस ने नेशनल हाइवे स्थित टेकरी के पास घूमते हुए उसे पकड़ लिया.
जनता कर्फ्यू में धड़ल्ले से घूम रही थी मामा की भांजियां, अफसर ने लगवाई उठक-बैठक
मामा के घर छिपने की थी तैयारी
बीती रात आरोपी जितेंद्र टॉयलेट जाने के बहाने हवालात से बाहर आया और चकमा देकर थाने की दीवार फांद कर वहां से भाग निकला. भागने की खबर के बाद पूरे थाने की पुलिस में हड़कंप मच गया. इसके बाद पुलिस, थाने की गाड़ी के अलावा बाइक से आरोपी भर्रा की तलाश में निकल गई. रात भर तलाशने के बाद भर्रा कहीं नहीं मिला. पुलिस की एक टीम को वह डांगपुरा गांव के पास सड़क पर पैदल जाते हुए मिला, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि डांगपुरा गांव में आरोपी भर्रा जाटव के मामा रहते हैं और वो पुलिस से बचने के लिए मामा के घर जा रहा था.