मुरैना। जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं की खाकी वर्दी पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मुरैना के दिमनी थाना क्षेत्र के जखौना गांव का है, जहां पर गांव में पुलिस पर आरोपी ने हमला कर दिया. दरअसल दिमनी थाना पुलिस जखोना गांव में हत्या के मामले में फरार आरोपी को पकड़ने के लिए गई थी, और जैसे ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. वैसे ही आरोपी और उसके सहयोगियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया. इस पूरी घटना में दो आरक्षक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से एक आरक्षक को ग्वालियर के लिए भी रेफर किया गया है.
बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान पुलिस की पिस्टल गायब होने की खबर है. हालांकि अधिकारियों द्वारा अब इस तरह की पुष्टि नहीं की गई है. दरअसल 6 साल पहले हुई हत्या में नामजद आरोपी संदीप तोमर को पकड़ने के लिए पुलिस दिमनी थाना पहुंची थी. लेकिन कुछ ही देर बाद आरोपी के सहयोगियों ने पुलिस पर हमला कर दिया. जिसमें दो आरक्षक विक्रम परमार और लोकेंद्र परमार घायल हुए हैं. विक्रम परमार की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने ग्वालियर रेफर कर दिया है.
हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक अनुराग सजानिया का कहना है कि जखोना गांव में हत्या के आरोपी संदीप तोमर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, और उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज करके फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.