मुरैना। शहर में पिछले कई दिनों से लगातार हुईं चोरी की वारदातों में आखिरकार पुलिस ने चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. चोर गिरोह के पकड़े गए तीनों आरोपियों से पुलिस ने दो देसी कट्टे, 12 कारतूस, सोने-चांदी के जेवरात और अन्य सामान सहित 6 लाख से ज्यादा का सामान बरामद किया है. पकड़े गए 3 आरोपी पहले भी कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अभी तक 14 चोरियों के बारे में खुलासा किया है.
शहर के स्टेशन रोड थाना और सिविल लाइन थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रहीं थीं. जिसको लेकर लोगों में भी भारी आक्रोश था. एसपी के निर्देश पर एएसपी और सीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गई और गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस ने अभियान शुरू किया. पुलिस की कार्रवाई में नेशनल हाइवे पर चैकिंग के दौरान आरोपी सुभाष जाटव को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से 315 बोर का कट्टा, 12 जिंदा कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की गई. पूछताछ में बदमाश ने अपने दो साथी बनिया गुर्जर और रवि कुशवाहा के नाम बताए. पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने आरोपियों से कड़ी पूछताछ की तो पता चला कि उन्होंने स्टेशन रोड थाना और सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 12 से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. पकड़े गए 3 बदमाशों से 10 हजार नगद, 2 किलो चांदी और 7 तोला सोने के जेवरात, 25 टायर, 5 एलईडी टीवी, दो गैस सिलेंडर, चार बैटरी, दो पंखे और कूलर की मोटर बरामद की गईं हैं. फिलहाल पुलिस चोरों से पूछताछ कर रही है, जिनसे और भी चोरी की वारदातों का खुलासा हो सकता है.