मुरैना। पोरसा थाना पुलिस ने व्यापारी से टैक्स वसूलने के लिए फोन पर धमकी देने और टेरर टैक्स नहीं देने पर उसके घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी विकास राजपूत से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ बाइक और मोबाइल की चोरी करने की घटना कबूल की. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर लूट की 16 बाइक और 4 मोबाइल भी बरामद किया है.
6 फरवरी को अंबाह निवासी व्यापारी राम बहादुर राठौर को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके 2 लाख रूपए टेरर टैक्स मांगा, जब व्यापारी ने टेरर टैक्स देने से इनकार कर दिया तो देर रात उसके घर पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी थी, जिसकी शिकायत व्यापारी ने पोरसा थाने में की थी, जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी.
आरोपी ने पूछताछ में टेरर टैक्स मांगने व अपने अन्य दो साथियों के साथ बाइक और मोबाइल की चोरी करने की घटना कबूल कर ली है, जिसके बाद पुलिस अन्य दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है, ताकि अन्य लूटों का भी खुलासा हो सके.