मुरैना। राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक का असर अब मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. मध्यप्रदेश कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए पीएचई मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस में राहुल गांधी को युवा नेताओं से डर लगता है, जैसे ही कोई नेता आगे बढ़ते हुए दिखाई देता है, तो गांधी परिवार द्वारा उसके खिलाफ षड़यंत्र शुरू कर दिए जाता है.
मध्यप्रदेश में चाहे ज्योतिरादित्य सिंधिया का मामला हो या राजस्थान में सचिन पायलट का दोनों ही उदाहरण है, कि जैसे ही कोई युवा नेता आगे बढ़ता है. वैसे ही गांधी परिवार में उन नेताओं को लेकर चिंता बढ़ जाती है. कैबिनेट मंत्री कंषाना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से समाप्त होने की कगार पर है. कांग्रेस में कोई ऐसा नेता नहीं बचा है जो राहुल गांधी और सोनिया गांधी के अलावा पार्टी के अंदर निर्णय ले सके.
इतना ही नहीं ऐदल सिंह कंषाना ने कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी ने सीएम के चेहरे के रूप में सचिन पायलट को आगे किया था, लेकिन उसके बाद गहलोत को सीएम बना दिया गया. कांग्रेस पार्टी ने सचिन पायलट के नाम पर वोट लेकर जनता को गुमराह किया है. साथ ही कहा कि जब सचिन पायलट को डिप्टी सीएम बना दिया गया, लेकिन उसके बाद उनकी पार्टी में कोई सुनवाई नहीं की जा रही थी.