मुरैना। कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया के कोरोना को लेकर दिए गए बयान पर पीएचई मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वो खुद मायावती को धोखा देकर बसपा से कांग्रेस में गए हैं, वो सिर्फ फुके हुए सेल हैं, उनसे अब कुछ नही होगा. ऐंदल सिंह कंषाना ने कहा कि एक बार गलती से विधायक बन चुके फूल सिंह बरैया की अब कोई जमीनी पकड़ नहीं है, बरैया के पास कुछ भी नहीं है.
मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना ने कहा कि कांग्रेस के लॉलीपॉप के चलते वो इस तरह के बयान दे रहे हैं, जबकि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है. कांग्रेस अपने सही कार्यकर्ता को पहचान नहीं देती. वो केवल हाई-फाई लोगों की पार्टी है. कांग्रेस का नेतृत्व दिशा से भटक चुका है, इसलिए कांग्रेस के इस तरह के हालात हैं.
इससे पहले कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व राज्यसभा प्रत्याशी फूल सिंह बरैया ने कोरोना को लेकर अजीबो गरीब बयान दिया था. बरैया ने कहा था कि कोरोना बीजेपी के हाथ में है, जैसे सर्कस का शेर जो सर्कस वालों के लिए कमाऊ होता है, बीजेपी ने कोरोना के नाम पर इतना चंदा ले लिया है कि कोरोना बीजेपी वालों के लिए कमाऊ पूत बन गया है. उन्होंने कहा था कि बीजेपी को डर है कि वो चुनाव नहीं जीत सकती. इसीलिए कोरोना की आड़ में चुनाव टालने की कोशिश की जा रही है. बता दें फूल सिंह बरैया ने चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाए थे.