मुरैना। भारी बारिश के चलते चंबल नदी उफान पर है. प्रशासन ने जिले में हाई अलर्ट जारी कर रखा है. इसके बावजूद प्रशासन की बातों को नजरअंदाज कर कुछ लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर सेल्फी लेने से बाज नहीं आ रहे हैं.
प्रशासन के अलर्ट जारी करने के बाद भी कई लोग पुराने पुल पर पहुंच रहे हैं और पुल से नीचे उतरकर जान जोखिम में डाल सेल्फी ले रहे हैं. किसी भी अनहोननी से बचने के लिए प्रशासन का कोई पुख्ता इंतजाम नही है. प्रशासन ने ना तो पुराने पुल को बंद किया है और न ही लोगो को सूचना देने के लिए कोई बोर्ड लगाया है.
हालांकि कलेक्टर प्रियंका दास ने पुलिस और प्रशासन को खतरे वाले क्षेत्रों में पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. वहीं एसपी असित यादव का कहना है कि लोगों को समझाइश देकर रोका जा रहा है. पुलिस जल्द ही होर्डिंग्स लगाकर लोगों को सूचना जारी करेगी.