ETV Bharat / state

जहरीली शराब से मरने वालों के परिजनों को पार्थ फाउंडेशन ने दी आर्थिक मदद - मुरैना न्यूज

मुरैना में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो चुकी है. इंदौर के पार्थ फाउंडेशन ने मृतकों के परिवारों को 21-21 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी है.

Parth Foundation
पार्थ फाउंडेशन
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 10:53 PM IST

मुरैना। जिले में पिछले चार पांच दिनों में जहरीली शराब पीने के कारण 24 लोगों की मौत हो चुकी है.मृतक के परिवारों की आर्थिक मदद देने के लिए जनप्रतिनिधि और समाजसेवी संस्थाएं भी सामने आने लगीं हैं. स्थानीय विधायकों ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद दिलाने का भी वादा किया है. वहीं इंदौर के पार्थ फाउंडेशन द्वारा भी 24 मृतकों के परिवारों को 5 लाख से अधिक की आर्थिक मदद दी गई. जिसमें प्रत्येक परिवार को 21-21 हजार रुपये के सहायता राशि का चेक भेंट किए.

पार्थ फाउंडेशन के प्रतिनिधि एनएस बरुआ ने शुक्रवार को कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन से मिलकर 24 मृतकों के परिजनों के लिए 21-21 हजार रुपए के आर्थिक राशि के चेक दिए हैं.बता दें कि सोमवार से लेकर गुरुवार तक जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि कई लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.

गौरतलब है कि मंगलवार देर रात जहां मौत का आंकड़ा 16 था. वहीं बुधवार को ये संख्या बढ़कर 21 हो गई. गुरुवार को तीन और लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद मौत का ये आंकड़ा बढ़कर 24 तक पहुंच गया. वहीं 10 लोगों को जिला अस्पताल में और 9 लोगों ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

सुमावली विधानसभा के मानपुर पृथ्वी गांव में 11 लोगों की मौत हुई है. वहीं पाहवली गांव में 3 लोगों की मौत हुई. छैरा गांव में 2 लोगों की मौत हुई,बिलैयापुरा गांव में 2 लोगों की मौत हुई है. हड़वंसी गांव में एक युवक की,छिछावली गांव में 2 लोगों की मौत हुई है.मुरैना के न्यू हाउसिंग कॉलोनी रोड महाराजपुर के एक अधेड़ की मौत. मीरपुर गांव और उत्तरप्रदेश के जैतपुर के एक एक युवक की मौत हुई है.

मुरैना। जिले में पिछले चार पांच दिनों में जहरीली शराब पीने के कारण 24 लोगों की मौत हो चुकी है.मृतक के परिवारों की आर्थिक मदद देने के लिए जनप्रतिनिधि और समाजसेवी संस्थाएं भी सामने आने लगीं हैं. स्थानीय विधायकों ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद दिलाने का भी वादा किया है. वहीं इंदौर के पार्थ फाउंडेशन द्वारा भी 24 मृतकों के परिवारों को 5 लाख से अधिक की आर्थिक मदद दी गई. जिसमें प्रत्येक परिवार को 21-21 हजार रुपये के सहायता राशि का चेक भेंट किए.

पार्थ फाउंडेशन के प्रतिनिधि एनएस बरुआ ने शुक्रवार को कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन से मिलकर 24 मृतकों के परिजनों के लिए 21-21 हजार रुपए के आर्थिक राशि के चेक दिए हैं.बता दें कि सोमवार से लेकर गुरुवार तक जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि कई लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.

गौरतलब है कि मंगलवार देर रात जहां मौत का आंकड़ा 16 था. वहीं बुधवार को ये संख्या बढ़कर 21 हो गई. गुरुवार को तीन और लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद मौत का ये आंकड़ा बढ़कर 24 तक पहुंच गया. वहीं 10 लोगों को जिला अस्पताल में और 9 लोगों ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

सुमावली विधानसभा के मानपुर पृथ्वी गांव में 11 लोगों की मौत हुई है. वहीं पाहवली गांव में 3 लोगों की मौत हुई. छैरा गांव में 2 लोगों की मौत हुई,बिलैयापुरा गांव में 2 लोगों की मौत हुई है. हड़वंसी गांव में एक युवक की,छिछावली गांव में 2 लोगों की मौत हुई है.मुरैना के न्यू हाउसिंग कॉलोनी रोड महाराजपुर के एक अधेड़ की मौत. मीरपुर गांव और उत्तरप्रदेश के जैतपुर के एक एक युवक की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.