मुरैना। जिले के परीक्षा गांव में सरसों की फसल की आड़ में अवैध तरीके से अफीम की खेती करने का मामला सामने आया है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने खेत के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही 5 हजार 167 पौधे भी जब्त किए है, जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोट्रिक्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कार्रवाई कर ही है.
मामला माता बसैया थाना के परीक्षा गांव का है. जहां पुलिस को मुखबिर से सुतना मिली थी की गांव में दो भाई जगमोहन तोमर और गुट्टी तोमर अफीम की खेती कर रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने गांव में दबिश देकर खेत मालिक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने अफीम के पौधों के चारों तरफ सरसों की खेती कर रखी थी. जिससे अफीम के पौधे किसी को नजर नहीं आ रहे थे. लेकिन अफीम आने में पहले ही सरसों की फसल पक गई. जिसक कारण उसे काटना पड़ा.
जिसके बाद अफीम के पौधे साफ तौर पर दिखाई देने लगी. पुलिस का कहना है कि अफीम की खेती मध्यप्रदेश के मंदसौर और नीमच जिलों में की जाती है. साथ ही उनका कहना है कि इस खेती को करने के लिए आबकारी सहित नारकोटिक्स विभाग से परमिशन ली जाती है. साथ ही दोनों विभागों के पास इस खेती का पूरा लेखा-जोखा रहता है और दोनों विभाग जिस खेत में यह फसल होती है.