मुरैना। जिले में पिछले 7 दिनों से पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है. पॉजिटिव मरीजों की कम संख्या आना जिलेवासियों के लिए कुछ हद तक राहत की खबर है. वहीं रविवार देर रात तक कोरोना से एक मरीज जंग हार गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलिटेन में कोरोना सैंपल की कुल 772 रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से 49 मरीज पॉजिटिव पाए गए. जिनमें से 7 मरीज ऐसे है जिनकी कोरोना जांच रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आई है. वहीं अच्छी खबर ये है कि 106 मरीज स्वास्थ्य होकर अपने घर वापस गए है. अब मुरैना जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 712 हो गई है.
मुरैना में आए नए 49 मरीज
रविवार को GRMC की 213 सैंपल की रिपोर्ट में से 41 मरीज पॉजिटिव सामने आए है. वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन 559 सैंपल की रिपोर्ट में से 8 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. इन 49 मरीजों में से 7 मरीज ऐसे है जो पहले से ही संक्रमित है, इसलिए नए मरीजों की संख्या 42 है. वहीं सिविल लाइन थाना पुलिस ने पकड़े गए दो आरोपियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. हालांकि रविवार देर रात कोरोना से न्यू आमपुरा निवासी 25 युवक ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद जिले में मौतों का आंकड़ा 127 पर पहुंच गया है.
जिले में 712 पॉजिटिव मरीज
अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7 हजार 775 पर पहुंच गई है, जिसमें से 6 हजार 999 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके है. अब जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा घटकर 712 पर पहुंच गया है. हालांकि जिले में अब तक कुल 127 मरीज कोरोना से जंग हार गए है.