मुरैना। जिले में एक बार फिर टीकाकरण के बाद नवजात की मौत का मामला सामने आया है. बच्चे के जन्म के दूसरे दिन जिला अस्पताल की नर्स के टीका लगाने के बाद बच्चे की मौत हो गई. जिले के इस्लामपुरा निवासी गुलशन राठौर की पत्नी उमा रात को प्रसव के लिए जिला अस्पताल की मेटरनिटी वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां रात में उमा ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. उसके अगले दिन बच्चे का टीकाकरण करने के लिए अस्पताल के टीकाकरण केंद्र में ले जाया गया, जहां बच्चे को टीका लगाने के 15 मिनट के बाद ही उसकी मौत हो गई.
परिजनों के अनुसार, टीका लगाने से पहले बच्चा पूरी तरह स्वस्थ था और डॉक्टरों के अनुसार टीकाकरण के चलते बच्चे की मौत नहीं हुई है. परिजनों की शिकायत पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. जिले में टीकाकरण के बाद नवजात की मौत का ये तीसरा मामला है, लेकिन पिछले मामलों में भी अभी तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है अब देखना ये होगा कि इस मामले में पुलिस की जांच पूरी हो पाती है या नहीं.