ETV Bharat / state

कमलनाथ बनी बनाई नहीं बचा पाए, अब क्या बनाएंगे सरकार: नरोत्तम मिश्रा - मध्यप्रदेश उपचुनाव अपडेट

सुमावली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी ऐंदल सिंह कंषाना के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला बोला.

Home Minister Narottam Mishra
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 10:43 PM IST

मुरैना। जिले की सुमावली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी ऐंदल सिंह कंषाना चुनाव लड़ रहे हैं, जिसको लेकर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ऐंदल सिंह कंषाना के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान मंच पर भाषण देते हुए मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला बोला.

नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर साधा निशाना

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रत्याशी ऐंदल सिंह को यारबाज बताते हुए कहा कि, 'कांग्रेस की सरकार गिरने का बीज तो उसी दिन पड़ गया था, जब सरकार बनने के बाद कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने अपने बेटे, भतीजे और रिश्तेदारों को मंत्री पद दिला दिया था लेकिन सीनियर होने के बाद भी ऐंदल सिंह कंषाना को मंत्री नहीं बनाया था.'

पढ़े: नरोत्तम और वीडी शर्मा की जोड़ी ने की चुनावी सभा, बोले-'चुनाव आते ही आ जाते हैं चेतुआ'


इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मैं गम में था और ऐंदल सिंह मंत्री नहीं बनने के गम में थे. हम दोनों ही मिलकर अपने गम बैठकर दूर कर रहे थे. जब ऐंदल सिंह भोपाल काम के लिए जाते थे, तो कमलनाथ खजाना खाली होने की बात कहकर उन्हें लौटा देते थे. तब मैं आग में घी डालने का काम किया करता था.'

नरोत्तम मिश्रा ने खुद को गृह मंत्री बनने के लिए ऐंदल सिंह का धन्यवाद दिया और जनता से कहा, 'अगर कांग्रेस को वोट देंगे, तो वह विपक्ष में जाएगा, क्योंकि बीजेपी को सरकार बनाए रखने के लिए सिर्फ एक सीट चाहिए, जबकि कांग्रेस को 28 की 28 सीट चाहिए हैं.' उन्होंने कहा , 'शेर की खाल में भेड़िये घूम रहे हैं. कांग्रेस कह रही है कि हमारी सरकार बनेगी. कमलनाथ बनी बनाई सरकार नहीं बचा पाए, अब क्या बनाओगे. अगर मैं झूठ बोलूं, तो मुझे कौवा काटे.'

मुरैना। जिले की सुमावली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी ऐंदल सिंह कंषाना चुनाव लड़ रहे हैं, जिसको लेकर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ऐंदल सिंह कंषाना के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान मंच पर भाषण देते हुए मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला बोला.

नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर साधा निशाना

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रत्याशी ऐंदल सिंह को यारबाज बताते हुए कहा कि, 'कांग्रेस की सरकार गिरने का बीज तो उसी दिन पड़ गया था, जब सरकार बनने के बाद कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने अपने बेटे, भतीजे और रिश्तेदारों को मंत्री पद दिला दिया था लेकिन सीनियर होने के बाद भी ऐंदल सिंह कंषाना को मंत्री नहीं बनाया था.'

पढ़े: नरोत्तम और वीडी शर्मा की जोड़ी ने की चुनावी सभा, बोले-'चुनाव आते ही आ जाते हैं चेतुआ'


इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मैं गम में था और ऐंदल सिंह मंत्री नहीं बनने के गम में थे. हम दोनों ही मिलकर अपने गम बैठकर दूर कर रहे थे. जब ऐंदल सिंह भोपाल काम के लिए जाते थे, तो कमलनाथ खजाना खाली होने की बात कहकर उन्हें लौटा देते थे. तब मैं आग में घी डालने का काम किया करता था.'

नरोत्तम मिश्रा ने खुद को गृह मंत्री बनने के लिए ऐंदल सिंह का धन्यवाद दिया और जनता से कहा, 'अगर कांग्रेस को वोट देंगे, तो वह विपक्ष में जाएगा, क्योंकि बीजेपी को सरकार बनाए रखने के लिए सिर्फ एक सीट चाहिए, जबकि कांग्रेस को 28 की 28 सीट चाहिए हैं.' उन्होंने कहा , 'शेर की खाल में भेड़िये घूम रहे हैं. कांग्रेस कह रही है कि हमारी सरकार बनेगी. कमलनाथ बनी बनाई सरकार नहीं बचा पाए, अब क्या बनाओगे. अगर मैं झूठ बोलूं, तो मुझे कौवा काटे.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.