ETV Bharat / state

भाजपा है तो विकास होगा, कांग्रेस होगी तो विनाश होगा: नरेंद्र सिंह तोमर

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और विकास एक दूसरे के पर्याय हैं. केंद्रीय मंत्री ने सवाल करते हुए कहा कि जनता ने कांग्रेस 15 महीने की सरकार देखी क्या हुआ. कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब सरकार थी तब उस समय ग्वालियर में आकर कांग्रेस ग्वालियर-चंबल संभाग के विकास के लिए एक बैठक तक नहीं की.

union minister Narendra Singh Tomar
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 4:22 PM IST

Updated : Jul 12, 2020, 5:03 PM IST

मुरैना। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने तत्कालीन कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब सरकार थी तब उस समय ग्वालियर में आकर कांग्रेस ग्वालियर-चंबल संभाग के विकास के लिए एक बैठक तक नहीं की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना जनवरी में दस्तक दे चुका था. इसके बावजूद उन्होंने कोरोना काल में कोई बैठक नहीं की. अब चुनाव आ गया है तो बैठक कर रहे हैं. ग्वालियर को हेडक्वार्टर बना देंगे.

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और विकास एक दूसरे के पर्याय हैं. केंद्रीय मंत्री ने सवाल करते हुए कहा कि जनता ने कांग्रेस की 15 महीने की सरकार देखी है उसमें क्या हुआ. लेकिन बीजेपी की सरकार को महज चार महीने ही हुए हैं सारे काम हो रहे हैं. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी है तो विकास होगा कांग्रेस है तो विनाश होगा.

चंबल एक्सप्रेस-वे को लेकर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सफाई देते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास में करना बीजेपी का धर्म भी है और कर्तव्य भी है. उन्होंने बताया कि जब वे सांसद थे तभी चंबल एक्सप्रेस-वे की कल्पना की गई थी. 2017 में मुरैना के जौरा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चंबल एक्सप्रेस-वे का कच्चा प्रोजेक्ट दिया था.

उसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ग्वालियर आए थे उस समय बहुत से प्रोजेक्ट पर चर्चा की गई थी. जिसमें नितिन गड़करी ने चंबल एक्सप्रेस-वे को लेकर बयान में कहा था कि वे इसे बनाएंगे. उसके बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन गई और चंबल एक्सप्रेस-वे के प्रोजेक्ट को ठंठे बस्ते में डाल दिया गया.

लेकिन जैसे ही बीजेपी की सरकार बनी वैसे ही चंबल एक्सप्रेस-वे का काम शुरू हो गया है. चंबल एक्सप्रेस-वे राजस्थान के कोटा से लेकर उत्तरप्रदेश के इटावा तक बनेगा. यह लगभग 404 किलोमीटर है. चंबल एक्सप्रेस-वे 7 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा इस चंबल एक्सप्रेस-वे मुरैना जिले की आर्थिक गतिशीलता को बल देगा और कई लोगों को इससे रोजगार भी मिलेगा.

मुरैना। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने तत्कालीन कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब सरकार थी तब उस समय ग्वालियर में आकर कांग्रेस ग्वालियर-चंबल संभाग के विकास के लिए एक बैठक तक नहीं की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना जनवरी में दस्तक दे चुका था. इसके बावजूद उन्होंने कोरोना काल में कोई बैठक नहीं की. अब चुनाव आ गया है तो बैठक कर रहे हैं. ग्वालियर को हेडक्वार्टर बना देंगे.

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और विकास एक दूसरे के पर्याय हैं. केंद्रीय मंत्री ने सवाल करते हुए कहा कि जनता ने कांग्रेस की 15 महीने की सरकार देखी है उसमें क्या हुआ. लेकिन बीजेपी की सरकार को महज चार महीने ही हुए हैं सारे काम हो रहे हैं. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी है तो विकास होगा कांग्रेस है तो विनाश होगा.

चंबल एक्सप्रेस-वे को लेकर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सफाई देते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास में करना बीजेपी का धर्म भी है और कर्तव्य भी है. उन्होंने बताया कि जब वे सांसद थे तभी चंबल एक्सप्रेस-वे की कल्पना की गई थी. 2017 में मुरैना के जौरा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चंबल एक्सप्रेस-वे का कच्चा प्रोजेक्ट दिया था.

उसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ग्वालियर आए थे उस समय बहुत से प्रोजेक्ट पर चर्चा की गई थी. जिसमें नितिन गड़करी ने चंबल एक्सप्रेस-वे को लेकर बयान में कहा था कि वे इसे बनाएंगे. उसके बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन गई और चंबल एक्सप्रेस-वे के प्रोजेक्ट को ठंठे बस्ते में डाल दिया गया.

लेकिन जैसे ही बीजेपी की सरकार बनी वैसे ही चंबल एक्सप्रेस-वे का काम शुरू हो गया है. चंबल एक्सप्रेस-वे राजस्थान के कोटा से लेकर उत्तरप्रदेश के इटावा तक बनेगा. यह लगभग 404 किलोमीटर है. चंबल एक्सप्रेस-वे 7 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा इस चंबल एक्सप्रेस-वे मुरैना जिले की आर्थिक गतिशीलता को बल देगा और कई लोगों को इससे रोजगार भी मिलेगा.

Last Updated : Jul 12, 2020, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.