मुरैना। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदेश पर पूरे प्रदेश भर में शुरू की गई अतिक्रमण विरोधी मुहिम का दौर जारी है. इसी कड़ी में मुरैना शहर में पुलिस प्रशासन और नगर निगम ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर सुभाष नगर स्थित मैरिज गार्डन के पास से 50 लाख से अधिक की शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया. इस मौके पर एसडीएम आरएस बाकना, तहसीलदार भरत सिंह, नगर निगम आयुक्त अमर सत्य गुप्ता, राजस्व टीम सहित पुलिस बल मौजूद रहा.
सुभाष नगर स्थित जेएस मैरिज गार्डन के संचालक वीरेन्द्र तोमर ने शासकीय जमीन पर कब्जा करके अतिक्रमण कर रखा था. जिसके बाद राजस्व विभाग ने प्रकरण तैयार कर नोटिस दिया था. जब उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया, तो एसडीएम आरएस बाकना, तहसीलदार भारत सिंह, नगर निगम आयुक्त अमरसत्य गुप्ता, राजस्व विभाग टीम सहित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद जेएस मैरिज गार्डन के शासकीय जमीन पर प्रशासन ने जेसीबी मशीन चलवाकर गार्डन की कुछ बाउंड्रीवॉल तुड़वाकर अतिक्रमण हटवा दिया.
प्रशासन ने जो शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटवाया है. उस जमीन की कीमत 50 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.