मुरैना। नेशनल हाईवे पर तय सीमा से अधिक स्पीड में जा रहे ओवरलोड ट्रैक्टर चालक द्वारा स्टंट किए जाने का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में चालक क्षमता से अधिक ट्रॉली में माल लोडेड होने के बाद भी ट्रैक्टर से स्टंट कर रहा है. इस दौरान चालक पूरा आनंद लेते हुए 2 किलोमीटर दूरी तक हाईवे पर दो टायरों पर ले जाता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में साइड में चल रहे वाहन चालकों की जान हलक में अटकी रही, ना जाने कब कोई हादसा न हो जाए.
क्षमता से ज्यादा सामान भरकर ट्रैक्टर चालक का स्टंट: यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे -44 का है. जहां अनाज मंडी से अनाज को क्षमता से अधिक भरकर वेयरहाउस की ओर जा रहा एक ट्रैक्टर जैसे ही नेशनल हाईवे पर पहुंचा, तो चालक ने ट्रैक्टर के एक्सीलेटर को पूरा खींच दिया, जिसके बाद आगे के दो टायर सड़क से 3 फीट ऊपर उठ गए. ऐसे ही स्टंट करते हुए चालक सड़क पर ट्रैक्टर दौड़ाता रहा. इस दौरान हाइवे पर चल रहे अन्य वाहन चालक भी दूर हो गए. उन्हें डर था कि कहीं कोई बड़ा हादसा ना हो जाए, लेकिन वाहन चालक सभी नियमों की अवहेलना करते हुए पूरा आनंद ले रहा था.
प्रशासन का कोई भय नहीं: हालांकि कई बार इस तरह के स्टंट करना कई लोगों को भारी पड़ चुका है, लेकिन उसके बाद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं. आए दिन हादसों को न्योता दे रहे हैं. खास बात तो यह है कि जहां से ट्रैक्टर चालक ने स्टंट किया. वह कलेक्ट्रेट कार्यालय और एसपी कार्यालय से होकर के गुजरने वाली सड़क है. अब ऐसे में एक बात तो साफ है, कि परिवहन विभाग हो या फिर पुलिस विभाग इन लापरवाह चालकों को किसी का कोई भय तक नहीं है.
यहां पढ़ें... |
नोटिस के बाद भी मामले आ रहे सामने: वहीं पूरे मामले को लेकर ट्रैफिक सूबेदार रोहित यादव से बात की तो उनका कहना है कि, पूर्व में भी इन लोगों को नोटिस दिया था. अब फिर से ऐसा मामला सामने आया है, तो इनको फिर से एक बार हिदायत देते हैं और कार्रवाई की जाएगी.