ETV Bharat / state

मुरैना में असामाजिक तत्व ने तोड़ी हनुमान प्रतिमा, मचा बवाल, 1 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार - मुरैना न्यूज

मुरैना में आज भगवान हनुमान की प्रतिमा खंडित होने के बाद बवाल हो गया. लोगों की नाराजगी देखते हुए पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई की और एक घंटे में आरोपी को पकड़ा.

Morena news
प्रतिमा तोड़ने पर मचा बवाल
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 9:29 PM IST

मुरैना। मुरैना नगर निगम के अंतर्गत आने वाले मुरैना गांव में आज एक प्राचीन मंदिर पर हनुमान जी की प्रतिमा तोड़ने पर बवाल खड़ा हो गया. पुलिस अधिकारी और सिविल लाइन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया है. अधिकारियों ने पुलिस की एक टीम तैयार कर ग्रामीणों की मदद से आरोपी को एक घंटे के भीतर पकड़कर सिविल लाइन थाने की हवालात में बंद कर दिया. आरोपी के गिरफ्तार होते ही लोगों का गुस्सा शांत हो गया. आरोपी मानसिक रोगी बताया जा रहा है.

भगवान की प्रतिमा की खंडित: जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह मुरैना गांव में एक मानसिक रोगी ने गांव के प्राचीन ताल वाले मंदिर पर हनुमान जी की प्रतिमा खंडित कर दी थी. ये घटना आग की तरह फैली और थोड़ी ही देर बाद बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और गांव के लोग एकत्रित हो गए. मामला धर्म से जुड़ा हुआ था, इसलिए इस घटना से लोगों में काफी नाराजगी थी. वहीं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता का कहना है की आज जिस तरीके से भगवान हनुमान जी की प्रतिमा को खंडित किया गया है. जिसने भी इस तरह की घटना की है पुलिस उसके खिलाफ सख्त से सख्त करवाई करें, नहीं तो विश्व हिंदू परिषद को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएसपी और सिविल लाइन थाना प्रभारी थाने के फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये.

Morena news
प्रतिमा तोड़ने पर मचा बवाल

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी: अधिकारियों ने ग्रामीणों से पूछताछ की तो पता चला कि गांव का ही युवक रघुनंदन जाटव ने इस घटना को अंजाम दिया है. आरोपी की शिनाख्त होते ही पुलिस की एक टीम तैयार कर ग्रामीणों की मदद से महज एक घंटे के भीतर ही आरोपी को दबोच लिया. पकडे गए आरोपी को सिविल लाइन थाने ले जाया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है. आरोपी की गिरफ्तारी होते ही बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद सहित ग्रामीणों का गुस्सा शांत हो गया. इसके बाद लोग अपने-अपने घरों को लौट गए.

मुरैना। मुरैना नगर निगम के अंतर्गत आने वाले मुरैना गांव में आज एक प्राचीन मंदिर पर हनुमान जी की प्रतिमा तोड़ने पर बवाल खड़ा हो गया. पुलिस अधिकारी और सिविल लाइन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया है. अधिकारियों ने पुलिस की एक टीम तैयार कर ग्रामीणों की मदद से आरोपी को एक घंटे के भीतर पकड़कर सिविल लाइन थाने की हवालात में बंद कर दिया. आरोपी के गिरफ्तार होते ही लोगों का गुस्सा शांत हो गया. आरोपी मानसिक रोगी बताया जा रहा है.

भगवान की प्रतिमा की खंडित: जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह मुरैना गांव में एक मानसिक रोगी ने गांव के प्राचीन ताल वाले मंदिर पर हनुमान जी की प्रतिमा खंडित कर दी थी. ये घटना आग की तरह फैली और थोड़ी ही देर बाद बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और गांव के लोग एकत्रित हो गए. मामला धर्म से जुड़ा हुआ था, इसलिए इस घटना से लोगों में काफी नाराजगी थी. वहीं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता का कहना है की आज जिस तरीके से भगवान हनुमान जी की प्रतिमा को खंडित किया गया है. जिसने भी इस तरह की घटना की है पुलिस उसके खिलाफ सख्त से सख्त करवाई करें, नहीं तो विश्व हिंदू परिषद को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएसपी और सिविल लाइन थाना प्रभारी थाने के फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये.

Morena news
प्रतिमा तोड़ने पर मचा बवाल

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी: अधिकारियों ने ग्रामीणों से पूछताछ की तो पता चला कि गांव का ही युवक रघुनंदन जाटव ने इस घटना को अंजाम दिया है. आरोपी की शिनाख्त होते ही पुलिस की एक टीम तैयार कर ग्रामीणों की मदद से महज एक घंटे के भीतर ही आरोपी को दबोच लिया. पकडे गए आरोपी को सिविल लाइन थाने ले जाया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है. आरोपी की गिरफ्तारी होते ही बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद सहित ग्रामीणों का गुस्सा शांत हो गया. इसके बाद लोग अपने-अपने घरों को लौट गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.