मुरैना। मुरैना जिले के सांक रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात ड्यूटी गश्त के दौरान दूरंतों एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से RPF के दो जवानों की मौत हो गई. मृतकों के नाम हैड कांस्टेबल अशोक कुमार और नवराज सिंह बताए गए हैं. बताते हैं कि आरपीएफ के दोनों जवानों की सांक आरपीएफ पोस्ट पर ड्यूटी थी. ड्यूटी के दौरान दोनों रात्रि गश्त करते हुए आउटर में ट्रैक का निरीक्षण करते हुए प्लेटफॉर्म की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान वे दूरंतों एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए. इससे दोनों की मौत हो गई.
कई प्रकार की बातें हो रही हैं : इस हादसे के बाद कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. आरपीएफ के कुछ जवान इस घटना को दबे मुंह भूत-प्रेतों से भी जोड़ रहे हैं. बताते हैं कि विगत 10 साल पहले डकैत रामनिवास गुर्जर इसी जगह आरपीएफ के दो जवानों को गोली मारकर उनकी रायफल लूटकर ले गया था. इनमें से एक जवान की मौत हो गई थी. इसके बाद यहां पर हादसों का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ, जो अभी तक जारी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि, यहां पर हर दो-तीन साल बाद बड़े हादसे हो रहे हैं.
Morena Train Accident: ट्रेन की चपेट में आने से दो RPF जवानों की मौत, ड्यूटी गश्त के दौरान हुआ हादसा
आरपीएफ में दहशत फैली : इन हादसों में आरपीएफ और सिविलियन के लोगों सहित अब तक दर्जनों मौतें हो चुकी हैं. लगातार एक ही जगह पर हादसे होने से यह डेंजरस पॉइंट बन गया है. इस जगह के बारे में लोगों के दिलों-दिमाग मे अलग छवि बन गई है. कोई इसे भूत-प्रेतों का अड्डा तो कोई महज हादसे बताता है. लोगों का कहना है कि अब यहां पर ड्यूटी करने से आरपीएफ के जवान भी घबराने लगे हैं. (MP Morena Sank railway station) (Sank railway station danger point) (10 years ago dacoit shot jawans)