मुरैना। जिले में रेत माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो पुलिस पार्टी पर हमला और फायरिंग करने से नहीं चूकते. ऐसा ही एक मामला शहर में सोमवार तड़के कार्रवाई के दौरान सामने आया. रेत माफिया ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. माफिया की ओर से फायरिंग शुरू होते ही पुलिसकर्मियों में भगदड़ मच गई. इससे पहले की रेत माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली भागकर ले जाने में सफल होते, पुलिस ने घेराबंदी कर 2 लोगों को पकड़ लिया. इस दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया.
अवैध खनन के खिलाफ मुहिम : घटना स्टेशन रोड थाना क्षेत्र स्थित इमलिया रोड की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक को हवालात में बंद कर दिया है. अवैध माइनिंग के खिलाफ जिलेभर की पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुटी हुई है. इसी क्रम में सोमवार की सुबह स्टेशन रोड थाना पुलिस कार्रवाई के लिए इमलिया रोड पर पहुंच गई. यहां पर पुलिस को 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत से भरे हुए आते दिखाई दिए. पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालको ने रफ्तार और तेज कर दी. पुलिस ने घेराबंदी कर उनको पकड़ने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर पर सवार रेत माफिया ने कट्टे से फायर कर दिया.
मुरैना में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद, वन विभाग की टीम पर किया हमला
खेतों में भागे पुलिसकर्मी : बताते हैं कि रेत माफिया की ओर से फायरिंग शुरू होते ही पुलिसकर्मियों में भगदड़ मच गई. पुलिसकर्मी अपनी-अपनी जान बचाने के लिए खेतों में छिपने लगे. पुलिसकर्मियों को खेतों में भागते देख रेत माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली की स्पीड बढ़ाकर भागने लगे. इसी दौरान अचानक रेत से भरा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गया. उधर, तब तक पुलिस की टीम भी पीछा करते हुए वहां पहुंच गईं. पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक भागने लगे. पुलिसकर्मियों ने पीछा करते हुए दो लोगो को दबोच लिए. एक ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया. पुलिस तीनो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ आरोपियों को पकड़कर थाने लाई. इस मामले में एसपी आशुतोष बागरी का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.