मुरैना: एमपी के मुरैना विधानसभा में कल यानि शुक्रवार से जनविश्वास यात्रा निकाली जाएगी. यह यात्रा करहधाम पटिया वाले बाबा से शुरू होगी. इस यात्रा के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता कमलनाथ की नीति व योजनाओं को लेकर डोर टू डोर जाएंगे. मध्य प्रदेश की घोटालेबाज बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकना ही हमारा लक्ष्य है. यह बात नपा के पूर्व उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप मावई उर्फ रिंकू ने मीडिया से चर्चा करते हुए बात कही.
मुख्यमंत्री तो झूठों के सरदार: नपा के पूर्व उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह मावई ने कहा कि "यह मेरी पारिवारिक विधानसभा है. यहां से पहले मेरे दादा फिर पिताजी चुनाव लड़े थे. इसलिए यहां की जनता मेरे परिवार का हिस्सा है." उन्होंने बीजेपी को घोटालेबाज की संज्ञा देते हुए कहा कि, "विगत 18 साल में बीजेपी ने घोटालों के सिवाय कोई काम नहीं किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा उनके मंत्री सिर्फ झूठी घोषणाएं करते हैं. मुख्यमंत्री तो झूठों के सरदार हैं."
कमलनाथ की नीतियों को पहुंचायेंगे लोगों तक: पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह मावई रिंकू ने मुरैना विधानसभा से अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर दी है. 4 अगस्त शुक्रवार से पूरे विधानसभा क्षेत्र में जन विश्वास यात्रा निकालकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा आमजन को किए गए वचनों से अवगत कराएंगे. सरकार बनने पर जो वचन दिए गए हैं, उन्हें पूरा कराने की बात रखेंगे. रिंकू मावई ने निवास पर प्रेसवार्ता में कहा कि "वह कांग्रेस के सिपाही हैं और उनकी विचारधारा कांग्रेसी है. बीच में कुछ मतभेद होने के कारण वह बसपा में चले गए थे, लेकिन अब अपने घर वापस आ गए हैं. 4 अगस्त को जन विश्वास यात्रा के तहत आपका बेटा आपके द्वार कार्यक्रम शुरू कर रहा है. इसके तहत वह विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव एवं नगर निगम क्षेत्र में यात्रा निकालेंगे तथा नुक्कड़ सभाएं करेंगे."