मुरैना। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित जीवाजी गंज में देवेंद्र पराशर के मकान मे एसबीआई का एटीएम लगा है. मकान मालिक देवेंद्र खुद एफएसएस ले कॉर्डिनेटर हैं. बुधवार सुबह मकान मालिक की आंख खुली तो वे टहलते हुए घर के बाहर निकले. जैसे ही उनकी नजर एटीएम पर पड़ी तो होश उड़ गए. एटीएम का चेस्ट टूटा हुआ पड़ा था. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद सीसीटीवी खंगाले. बताया जाता है कि इस एटीएम में 4-5 दिन पहले रुपये लोड किये गए थे.
![Morena looted more than 14 lakhs](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-mor-01-atm-kata-pkg-10021_11012023143750_1101f_1673428070_477.jpg)
एटीएम में 14 लाख से ज्यादा थे : वारदात से पहले एटीएम में करीब 14 लाख 56 हजार रुपये भरे हुए थे. बदमाश गैस कटर से एटीएम का चेस्ट गैस कटर से काटकर पूरी रकम लूटकर फरार हो गए. टीआई योगेंद्र सिंह जादौन का कहना है कि बुधवार तड़के करीब 4:30 बजे बदमाश एसबीआई का एटीएम काटकर कैस ले गए हैं. मशीन में कितना कैस भरा हुआ था, इसकी पड़ताल के लिए ग्वालियर से टेक्निकल टीम को बुलाया गया है. पड़ताल के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. पुलिस को CCTV कैमरे में संदिग्ध सफ़ेद कलर की कार दिखाई दी है. पुलिस अब उस कार के बारे में पता कर रही है.
![Morena looted more than 14 lakhs](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-mor-01-atm-kata-pkg-10021_11012023143750_1101f_1673428070_402.jpg)
मेवाती गैंग ने दी पुलिस को चुनौती : उल्लेखनीय है कि मेवाती गैंग ने मुरैना और ग्वालियर पुलिस की नाक में दम कर दिया है. पिछले साल भी इस गैंग के सदस्यों ने मुरैना और ग्वालियर में एटीएम काटकर वारदातों को अंजाम दिया था. उस समय ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम ने यूपी और हरियाणा के कुछ गांवों में दबिश देकर इस गिरोह के सरगना को पकड़ने के दावा किया था. इसके बाद मुरैना और ग्वालियर पुलिस बेफिक्र हो गई थी. पुलिस अधिकारी मान बैठे थे कि गैंग सरगना को पकड़ने के बाद उन्होंने पूरे गिरोह को ध्वस्त कर दिया है, लेकिन आज फिर मेवाती गैंग ने मुरैना और ग्वालियर में अपनी सक्रियता दर्ज करा दी है.
ग्वालियर में भी दो एटीएम पर वारदात : शहर के जीवाजी गंज स्थित रामजानकी मंदिर के पीछे SBI बैंक का ATM काटने से पहले बदमाशों ने ATM लगे CCTV कैमरे पर स्प्रे कर उसे काला कर दिया था, जिससे किसी को कुछ भी नहीं पता चले. पुलिस का मानना हैं कि 100 प्रतिशत हरियाणा की मेवाती गैंग का हाथ हैं. पुलिस का मानना है कि बीती रात ग्वालियर में भी दो ATM काटने की घटना को अंजाम देकर बदमाश मुरैना आये और यहां घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गए. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने इस घटना को अंजाम देने से पहले इसके लिए रेकी जरूर की होगी.
![Morena looted more than 14 lakhs](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-mor-01-atm-kata-pkg-10021_11012023143750_1101f_1673428070_876.jpg)
गैस कटर से काटी एटीएम मशीन, 31 लाख रुपए चुरा ले गए चोर, कैमरों पर पोती कालिख
एपी के दावे की पोल खुली : लोगों का कहना हैं कि मुरैना SP आशुतोष बागरी के दावों की पोल खुलकर सामने आ गई हैं. SP का कहना रहता है कि हम बदमाशों को पकड़ने के लिए लगातार रात्रि गश्त कर रहे हैं. कभी-कभी कॉबिंग गश्त किया जाता है, लेकिन इस घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस कितनी गश्त करती है. अगर रात्रि गश्त करती तो शायद ये घटना ना होती. दो तीन पहले भी बदमाश पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से एक स्कॉर्पियो गाड़ी को भी चुराकर ले गए. लगता है कि जिले में पुलिस का खौफ ख़त्म होता जा रहा और बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं.