ETV Bharat / state

नरेंद्र सिंह तोमर और कांग्रेस प्रत्याशी ने जमा किया नामांकन, केंद्रीय मंत्री बोले- अप्रसांगिक हो चुकी है कांग्रेस, बताया सीजनल हिंदू

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 27, 2023, 3:53 PM IST

Updated : Oct 27, 2023, 4:19 PM IST

Narendra Singh Tomar Nomination: मुरैना में शुक्रवार को दिमनी से बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर व कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन जमा करने के बाद दोनों ही प्रत्याशियों ने एक-दूसरे पर हमला बोला और जीत का दावा किया.

Narendra Singh Tomar filed nomination
तोमर और कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन जमा किया
तोमर ने भरा नॉमिनेशन

मुरैना। केंद्रीय मंत्री व दिमनी से बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया. नरेंद्र सिंह तोमर आज दोपहर अपनी बेटी और कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन फार्म भरने न्यू कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां पर उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपना नामांकन फार्म दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि "कांग्रेस अप्रसांगिक हो चुकी है और कुर्ता फाड़ने में लगी हुई है. भाजपा पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ लड़ी है." इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर भिडोसा ने भी पर्चा दाखिल किया.

सीजनल हिंदू है कांग्रेस: बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि "मेरे साथ मुरैना विधानसभा क्षेत्र से रघुराज सिंह कंषाना व सुमंवली विधानसभा क्षेत्र से एदल सिंह कंषाना ने भी नामांकन फार्म भरा है. आज हमारे लिए बहुत ही खुशी का दिन है. चुनाव शुरू हो चुका है. भाजपा पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रही है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जनता से आशीर्वाद ले रहे हैं. कांग्रेस आपसी गुटबाजी में फंसी हुई है और भाजपा जीत की ओर अग्रसर है. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, कांग्रेसी सीजनेबिल हिन्दू हैं. चुनाव आते ही जनेऊ पहनकर तिलक लगा लेते हैं."

तोमर ने कहा "अगर वे असली हिन्दू होते तो फिर राम मंदिर का विरोध क्यों किया. राम मंदिर हमारे लिए कभी चुनावी मुद्दा नहीं रहा. हमने इसके लिए 40 साल तक लड़ाई लड़ी है. हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इसके निर्माण की आधार शिला रखी. 2024 में हम रामलला के दर्शन करने जाएंगे."

MP Election 2023
तोमर ने बेटी के साथ जाकर भरा नामांकन

टिकट न मिलने पर कुछ कूदा-कादी करते हैं: तोमर ने पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि, जिस पार्टी ने हमको इतना मान-सम्मान दिया, उसके लिए निष्ठा के साथ काम करना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी हमारे लिए वहुत बड़ी पार्टी है. इसमें एक ही विधानसभा क्षेत्र से कई लोग टिकट की पात्रता रखते हैं, लेकिन टिकट एक ही व्यक्ति को मिलता है. जिसको पार्टी ने चुना है, उसके साथ काम करना चाहिए. टिकट नहीं मिलने से कुछ लोगों के मन में खटास पैदा हो जाती है. इसके बाद कुछ लोग पार्टी के लिए काम करते हैं, कुछ नहीं करते हैं. उनके विचार कमजोर हो जाते हैं तो, इधर-उधर कूदा-कादी करते हैं. अंत में उन्होंने दिमनी विधानसभा क्षेत्र से अपने प्रतिद्वंदी व कांग्रेस विधायक पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता झूठ बोलते हैं तो फिर रविन्द्र सिंह क्यों नहीं बोलेंगे. उनकी बहुत बड़ी हार होने वाली है.

यहां पढ़ें...

कांग्रेस प्रत्याशी ने भी भरा नामांकन: बीजेपी प्रत्याशी तोमर के अलावा आज कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर भिडौसा ने भी नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में जनता की सेवा के साथ-साथ क्षेत्र में दलाली व भ्रष्टाचार को खत्म किया है. अपने क्षेत्र की जनता के हर दुख-सुख में साथ रहा हूं. छोटे से छोटे प्रोग्राम में भी शामिल हुआ हूं. इसलिए जनता का विश्वास व भरोसा मेरे ऊपर है. कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र ने 50 हजार से अधिक मतों से रिकॉर्ड जीत दर्ज करने का दावा किया है.

कांग्रेस प्रत्याशी ने किया जीत का दावा

तोमर को बताया बाहरी प्रत्याशी: साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर हमला बोलते हुए कहा कि, "बाहर से आये प्रत्याशी क्षेत्र के 50 गांव के नाम भी गिना दे, तो जान लूं. जनता सब कुछ जानती है, कौन उसका अपना और कौन पराया है. इसलिए बाहरी प्रत्याशी कितना भी बड़ा क्यों न हो, जनता का आशीर्वाद मुझ पर है. इस बार 50 हजार से अधिक वोटों से रिकॉर्ड जीत दर्ज करूंगा. इस अवसर पर उनके साथ महापौर शारदा सोलंकी, जिला अध्यक्ष मधुराज तोमर, दीपक शर्मा व सभापति राधारमण डंडोतिया मौजूद रहे.

तोमर ने भरा नॉमिनेशन

मुरैना। केंद्रीय मंत्री व दिमनी से बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया. नरेंद्र सिंह तोमर आज दोपहर अपनी बेटी और कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन फार्म भरने न्यू कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां पर उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपना नामांकन फार्म दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि "कांग्रेस अप्रसांगिक हो चुकी है और कुर्ता फाड़ने में लगी हुई है. भाजपा पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ लड़ी है." इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर भिडोसा ने भी पर्चा दाखिल किया.

सीजनल हिंदू है कांग्रेस: बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि "मेरे साथ मुरैना विधानसभा क्षेत्र से रघुराज सिंह कंषाना व सुमंवली विधानसभा क्षेत्र से एदल सिंह कंषाना ने भी नामांकन फार्म भरा है. आज हमारे लिए बहुत ही खुशी का दिन है. चुनाव शुरू हो चुका है. भाजपा पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रही है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जनता से आशीर्वाद ले रहे हैं. कांग्रेस आपसी गुटबाजी में फंसी हुई है और भाजपा जीत की ओर अग्रसर है. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, कांग्रेसी सीजनेबिल हिन्दू हैं. चुनाव आते ही जनेऊ पहनकर तिलक लगा लेते हैं."

तोमर ने कहा "अगर वे असली हिन्दू होते तो फिर राम मंदिर का विरोध क्यों किया. राम मंदिर हमारे लिए कभी चुनावी मुद्दा नहीं रहा. हमने इसके लिए 40 साल तक लड़ाई लड़ी है. हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इसके निर्माण की आधार शिला रखी. 2024 में हम रामलला के दर्शन करने जाएंगे."

MP Election 2023
तोमर ने बेटी के साथ जाकर भरा नामांकन

टिकट न मिलने पर कुछ कूदा-कादी करते हैं: तोमर ने पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि, जिस पार्टी ने हमको इतना मान-सम्मान दिया, उसके लिए निष्ठा के साथ काम करना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी हमारे लिए वहुत बड़ी पार्टी है. इसमें एक ही विधानसभा क्षेत्र से कई लोग टिकट की पात्रता रखते हैं, लेकिन टिकट एक ही व्यक्ति को मिलता है. जिसको पार्टी ने चुना है, उसके साथ काम करना चाहिए. टिकट नहीं मिलने से कुछ लोगों के मन में खटास पैदा हो जाती है. इसके बाद कुछ लोग पार्टी के लिए काम करते हैं, कुछ नहीं करते हैं. उनके विचार कमजोर हो जाते हैं तो, इधर-उधर कूदा-कादी करते हैं. अंत में उन्होंने दिमनी विधानसभा क्षेत्र से अपने प्रतिद्वंदी व कांग्रेस विधायक पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता झूठ बोलते हैं तो फिर रविन्द्र सिंह क्यों नहीं बोलेंगे. उनकी बहुत बड़ी हार होने वाली है.

यहां पढ़ें...

कांग्रेस प्रत्याशी ने भी भरा नामांकन: बीजेपी प्रत्याशी तोमर के अलावा आज कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर भिडौसा ने भी नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में जनता की सेवा के साथ-साथ क्षेत्र में दलाली व भ्रष्टाचार को खत्म किया है. अपने क्षेत्र की जनता के हर दुख-सुख में साथ रहा हूं. छोटे से छोटे प्रोग्राम में भी शामिल हुआ हूं. इसलिए जनता का विश्वास व भरोसा मेरे ऊपर है. कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र ने 50 हजार से अधिक मतों से रिकॉर्ड जीत दर्ज करने का दावा किया है.

कांग्रेस प्रत्याशी ने किया जीत का दावा

तोमर को बताया बाहरी प्रत्याशी: साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर हमला बोलते हुए कहा कि, "बाहर से आये प्रत्याशी क्षेत्र के 50 गांव के नाम भी गिना दे, तो जान लूं. जनता सब कुछ जानती है, कौन उसका अपना और कौन पराया है. इसलिए बाहरी प्रत्याशी कितना भी बड़ा क्यों न हो, जनता का आशीर्वाद मुझ पर है. इस बार 50 हजार से अधिक वोटों से रिकॉर्ड जीत दर्ज करूंगा. इस अवसर पर उनके साथ महापौर शारदा सोलंकी, जिला अध्यक्ष मधुराज तोमर, दीपक शर्मा व सभापति राधारमण डंडोतिया मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 27, 2023, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.