ETV Bharat / state

मुरैना में सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी: नगद और सोने-चांदी समेत 10 लाख का सामान उड़ा ले गए बदमाश - 10 लाख का सामान उड़ा ले गए बदमाश

मुरैना में सूने मकान का ताला तोड़कर चोर 1 लाख 35 हजार नगद और सोने चांदी जेवरात सहित 10 लाख से ज्यादा सामान चुरा ले गए, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 7, 2023, 2:28 PM IST

मुरैना। जिले के जौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक-4 इस्लाम पुरा गली नंबर 3 में इंजीनियरिंग वर्क शॉप संचालक शुभराति खान के सूने मकान का ताला तोड़कर चोर 1 लाख 35 हजार रुपए नगदी सहित सोने चांदी के जेवर और लगभग 10 लाख रुपए से ज्यादा का सामान चोरी कर ले गए. फरियादी ने जौरा थाने जाकर चोरी होने का पुलिस को आवेदन दिया है,जिस पर से मौक़े पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

thief stolen cash and jewelry in morena
मुरैना में सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी

लाखों का सामान चोरी: जानकारी के अनुसार फरियादी शुभराति खान की मुरैना शहर में इंजीनियरिंग वर्क शॉप की दुकान हैं. उनका पूरा परिवार 5 मई को मुरैना में शादी समारोह में गया हुआ था, जब पूरा परिवार 6 मई को लौटकर आया तो घर में सामान बिखरा पड़ा था. फरियादी ने बताया कि "चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और कमरे में घुसकर अलमारी तोड़कर मेरी मां और दूसरी अलमारी में पत्नी का सामान को चोरी कर ले गए." जब पुलिस को सूचना मिली तब पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल अपनी शुरू की.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

  1. बैतूल में चोरों ने 2 घरों को बनाया निशाना, महिला ने विरोध किया तो चाकू से किया हमला
  2. खून का बदला खून: डाकू पान सिंह तोमर के गांव में 6 लोगों की हत्या, ताबड़तोड़ चली गोलियां
  3. MP Katni: फायरिंग और बमबाजी करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार,जुलूस निकालकर कोर्ट में किया पेश
  4. Indore News: सड़क पर गाड़ी करने को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चलाई गोली, 2 युवक घायल

ये सामान हुआ चोरी: फरियादी ने जो सामान चोरी होना बताया है, उसकी सूची पुलिस को सौंपी दी हैं. उसमें 1 लाख 35 हजार रुपए नकद, सोने के बाला दस ग्राम, दो अंगूठी दस ग्राम, दो चूड़ी दो तोला, एक नथ पांच ग्राम, एक हार दस ग्राम, एक जोड़ी झुमकी दस ग्राम, एक जोड़ी बिजली दस ग्राम, एक जोड़ी टॉप्स पांच ग्राम, एक जोड़ी बाला, एक जंजीर एक तोला, एक अंगूठी आठ ग्राम, दो पेंडल, 11 मोती, दो लोंग। चांदी की दो जोड़ी तोडिय़ां, पांच जोड़ी बिछिया, चांदी की अंगूठी, हसली, बच्चों के चूड़ा सहित करीब 10 लाख से ज्यादा का सामान चोर चोरी कर ले गए है. इस मामले में ASP रायसिंह नरवरिया का कहना है कि "जौरा में एक परिवार शादी में मुरैना गया हुआ था, उनके सूने घर से अज्ञात चोर चोरी कर ले गए. चोरी में नकदी सहित जेवर चोरी गए हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही हैं."

मुरैना। जिले के जौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक-4 इस्लाम पुरा गली नंबर 3 में इंजीनियरिंग वर्क शॉप संचालक शुभराति खान के सूने मकान का ताला तोड़कर चोर 1 लाख 35 हजार रुपए नगदी सहित सोने चांदी के जेवर और लगभग 10 लाख रुपए से ज्यादा का सामान चोरी कर ले गए. फरियादी ने जौरा थाने जाकर चोरी होने का पुलिस को आवेदन दिया है,जिस पर से मौक़े पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

thief stolen cash and jewelry in morena
मुरैना में सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी

लाखों का सामान चोरी: जानकारी के अनुसार फरियादी शुभराति खान की मुरैना शहर में इंजीनियरिंग वर्क शॉप की दुकान हैं. उनका पूरा परिवार 5 मई को मुरैना में शादी समारोह में गया हुआ था, जब पूरा परिवार 6 मई को लौटकर आया तो घर में सामान बिखरा पड़ा था. फरियादी ने बताया कि "चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और कमरे में घुसकर अलमारी तोड़कर मेरी मां और दूसरी अलमारी में पत्नी का सामान को चोरी कर ले गए." जब पुलिस को सूचना मिली तब पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल अपनी शुरू की.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

  1. बैतूल में चोरों ने 2 घरों को बनाया निशाना, महिला ने विरोध किया तो चाकू से किया हमला
  2. खून का बदला खून: डाकू पान सिंह तोमर के गांव में 6 लोगों की हत्या, ताबड़तोड़ चली गोलियां
  3. MP Katni: फायरिंग और बमबाजी करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार,जुलूस निकालकर कोर्ट में किया पेश
  4. Indore News: सड़क पर गाड़ी करने को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चलाई गोली, 2 युवक घायल

ये सामान हुआ चोरी: फरियादी ने जो सामान चोरी होना बताया है, उसकी सूची पुलिस को सौंपी दी हैं. उसमें 1 लाख 35 हजार रुपए नकद, सोने के बाला दस ग्राम, दो अंगूठी दस ग्राम, दो चूड़ी दो तोला, एक नथ पांच ग्राम, एक हार दस ग्राम, एक जोड़ी झुमकी दस ग्राम, एक जोड़ी बिजली दस ग्राम, एक जोड़ी टॉप्स पांच ग्राम, एक जोड़ी बाला, एक जंजीर एक तोला, एक अंगूठी आठ ग्राम, दो पेंडल, 11 मोती, दो लोंग। चांदी की दो जोड़ी तोडिय़ां, पांच जोड़ी बिछिया, चांदी की अंगूठी, हसली, बच्चों के चूड़ा सहित करीब 10 लाख से ज्यादा का सामान चोर चोरी कर ले गए है. इस मामले में ASP रायसिंह नरवरिया का कहना है कि "जौरा में एक परिवार शादी में मुरैना गया हुआ था, उनके सूने घर से अज्ञात चोर चोरी कर ले गए. चोरी में नकदी सहित जेवर चोरी गए हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.