मुरैना। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. कांग्रेस हिंदुत्व पर आक्रमण करने वाले लोगों का समर्थन करती है. ऐसी पार्टी को वोट नहीं करना चाहिए. शुक्रवार को मुरैना जिले के दिमनी और मुरैना में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा प्रत्येक बूथ पर चुनाव लड़ रही है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हर गरीब के जीवन स्तर को बदलने का काम भाजपा कर रही है. विकास व गरीब कल्याण के झंडे के साथ भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता मैदान में उतरा हुआ है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं के दम पर लड़ रही : उन्होंने कहा कि हम पूरी ताकत के साथ कार्यकर्ताओ के बल पर चुनाव लड़ रहे हैं. मुरैना सहित चम्बल की सभी सीटें भाजपा जीत रही है. पूरे मध्य प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी का डंका बजने वाला है. उन्होंने विकास की बात करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार ने विकास कार्य करवाये हैं. मुरैना में विकास कार्यों को एक नया आयाम भी भाजपा ने दिया है. उन्होंने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि बंटाधार की जोड़ी ने मध्य प्रदेश को बीमारू व विक्षिप्त राज्य की बदनामी का दाग दिया. अभी भी बोलते हैं कि पाकिस्तान व बांग्लादेश की तरह भारत मे चुनाव होने चाहिए. उनके लिए पाकिस्तान व बांग्लादेश आदर्श हैं.
राहुल गांधी की ओबीसी वाले बयान की निंदा : दिमनी विधानसभा सीट से प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मुरैना और दिमनी विधानसभा सीट में कार्यकर्ता सम्मेलन हुए और क्षेत्र में भी भ्रमण किया. सभी जगह भाजपा की अच्छी लहर चल रही है. चारों तरफ भाजपा का डंका बज रहा है. वहीं उन्होंने राहुल गांधी के OBC वाले सवाल कर जवाब देते हुए कहा कि उन्हें संपट नहीं बन रहा है. वहीं, नीतीश कुमार द्वारा अश्लील बातों वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केवल माफी मांगने से अपराध कम नहीं हो जाता.