मुरैना। जिले में सोमवार को प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक ने स्कूल में घुसकर ग्राउंड में खड़े शिक्षकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान एक शिक्षक के सीने में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गए. घटना से पहले आरोपी ने लड़की के 14 साल के भाई को भी गोली मारी है. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल से ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
युवक ने शिक्षक को मारी गोली: गणेशपुरा स्थित शासकीय मिडिल स्कूल क्रमांक 4 की ये घटना है. सोमवार शाम 4 बजे स्कूल की छुट्टी होते ही सभी छात्र-छात्राएं बाहर निकल गए थे. इस दौरान कुछ शिक्षक ग्राउंड में खड़े बातचीत कर रहे थे, तो कुछ ऑफिस और अन्य कमरों में ताला डलवा रहे थे. इसी दौरान एक युवक दनदनाते हुए स्कूल के अंदर घुस गया. प्रत्यक्षदर्शी टीचर नरेंद्र शर्मा ने बताया कि "आरोपी ने शिक्षकों के बीच पहुंचकर उनसे सवाल पूछा कि आठवीं की छात्रा की किसने बेइज्जती की. शिक्षकों ने कहा कि ऐसा तो किसी ने कुछ नहीं किया. यह बात सुनकर आरोपी ने थैले में से 2 लिफाफे निकाले और उनको शिक्षकों की तरफ फेंक दिया. अगले पल आरोपी ने थैले में एक कट्टा निकाला और शिक्षकों की तरफ फायर कर दिया. फायरिंग मिस होने की दशा में युवक ने दूसरा लोडेड कट्टा निकाला और उससे फायर किया. जिसकी गाेली पास में खड़े संस्कृत के शिक्षक हरीचंद शर्मा के सीने में दाहिने तरफ लगी, जिससे वह घायल हो गए."
Must Read: |
प्रेम-प्रसंग में वारदात को दिया अंजाम: वारदात को अंजाम देकर आरोपी स्कूल की छत से भाग गया. इधर, स्कूल के हेडमास्टर हरीओम शर्मा स्टाफ के साथ घायल शिक्षक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी और कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन माैके पर पहुंचे. उन्होंने लिफाफे में रखे 2 टाइप पत्रों को पढ़ा. पत्रों के कंटेंट को पुलिस ने गोपनीय रखा है. पुलिस के अनुसार आरोपी इसी स्कूल में पड़ने वाली कक्षा 8वीं की छात्रा का पड़ोसी है. उसका छात्रा के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था.