ETV Bharat / state

मुरैना में जारी है तेज बारिश का दौर, पूरा शहर हुआ पानी-पानी

मुरैना जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश की वजह से शहर के नाले-नालियां चौक हो गई है जिसके चलते सड़कों पर पानी भर गया है.

मुरैना में जारी है तेज बारिश का दौर
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 11:33 PM IST

मुरैना। जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है. जिससे जिले में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश से ना सिर्फ शहरी क्षेत्र व कस्बाई क्षेत्रों में बस्तियों में नाले नालियां चौक होने से सड़को पर पानी भर गया है, साथ ही घरों और दुकाने भी इससे अछूते नहीं है.

मुरैना में जारी है तेज बारिश का दौर

मुरैना शहर के सुभाष नगर क्षेत्र में तीन फिट तक पानी भर गया है, जबकि गर्ल्स कॉलेज रोड, पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, आमपुरा, रविदास नगर, तुस्सीपुरा, महाराजपुर रोड, जौरा रोड आदि जगहों पर सड़कें पानी में जलमग्न है. शहर में हो रहे जलभराव की वजह नगर निगम के द्वारा शहर के नालों व नालियों की सफाई ना कराया जाना है. जिसके चलते शहरी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वही मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 29 सितंबर तक जिले में लगातार बारिश होने की संभावना बताई गई है. बता दें कि दो दिनों से लगातार चल रही बारिश के बजह से पोरसा - 892 मिमी, अम्बाह - 788 मिमी, मुरैना - 734.2 मिमी, जौरा - 533 मिमी,कैलारस - 454 मिमी, सबलगढ़ - 654 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

मुरैना। जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है. जिससे जिले में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश से ना सिर्फ शहरी क्षेत्र व कस्बाई क्षेत्रों में बस्तियों में नाले नालियां चौक होने से सड़को पर पानी भर गया है, साथ ही घरों और दुकाने भी इससे अछूते नहीं है.

मुरैना में जारी है तेज बारिश का दौर

मुरैना शहर के सुभाष नगर क्षेत्र में तीन फिट तक पानी भर गया है, जबकि गर्ल्स कॉलेज रोड, पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, आमपुरा, रविदास नगर, तुस्सीपुरा, महाराजपुर रोड, जौरा रोड आदि जगहों पर सड़कें पानी में जलमग्न है. शहर में हो रहे जलभराव की वजह नगर निगम के द्वारा शहर के नालों व नालियों की सफाई ना कराया जाना है. जिसके चलते शहरी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वही मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 29 सितंबर तक जिले में लगातार बारिश होने की संभावना बताई गई है. बता दें कि दो दिनों से लगातार चल रही बारिश के बजह से पोरसा - 892 मिमी, अम्बाह - 788 मिमी, मुरैना - 734.2 मिमी, जौरा - 533 मिमी,कैलारस - 454 मिमी, सबलगढ़ - 654 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

Intro:एंकर - मुरैना जिले में इस बार मानसून के सीजन में भी अच्छी बारिश नहीं हुई लेकिन अब जाते हुए मानसून ने पिछले 2 दिन से जमकर बारिश हो रही है। इस बारिश की वजह से जिले के सभी लोग परेशान हैं बारिश से ना केवल शहरी क्षेत्र व कस्बाई क्षेत्रों में बस्तियों में नाले नालियां चौक होने से पानी भरा हुआ है और घरों व दुकानों में भी पानी भर गया है। शहर की गलियों व निचली बस्तियों में पानी भर जाने से नगर निगम की लापरवाही सामने दिखाई दे रही है। शहर के व्यापारी बहुत परेशान है आज सुबह से हो रही रिमझिम बारिश में स्कूली बच्चे अपने स्कूल व घर भीगते हुए पहुंचे साथ ही बारिश की वजह से अंचल की फसलें भी खराब होने की संभावना बन गई है। सोमवार से लेकर मंगलवार तक अंचल में 40 मिमी बारिश हो चुकी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 29 सितम्बर तक जिले में बारिश के आसार है ऐसे में इस बारिश से अंचल के लोगों की परेशानियां बढ़ रही है।


Body:वीओ - इस बार मानसून के सीजन में अंचल में बारिश बहुत कम हुई। सावन भादौ महीने बारिश के लिए जाने जाते हैं लेकिन इन महीनों में भी पानी कम ही बरसाऔर गर्मी का प्रकोप रहा। लेकिन जब 15 सितंबर तक मानसून की वापसी हो जाती है लेकिन इसके बाद भी लौटता हुआ मानसून अंचल में बरस रहा है। मुरैना शहरीक्षेत्र में लगातार बारिश होने से शहर की सभी बस्तियों में जलभराव की स्थिति बन गई है। सुभाष नगर क्षेत्र में 3 फीट तक पानी भर गया है इसके अलावा अन्य बस्तियों में भी यही हालत है।गर्ल्स कॉलेज रोड, पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, आमपुरा, रविदास नगर,तुस्सीपुरा, महाराजपुर रोड, जौरा रोड आदि जगहों पर सड़कें पानी में जलमग्न है। साथ ही घरों व दुकानों में भी पानी भरा हुआ है शहर में जलभराव की वजह नगर निगम के द्वारा शहर के नालों व नालियों की सफाई ना कराया जाना है।जिसकी वजह से शहरी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जलभराव की समस्या हर साल ही बनी रहती है शिकायत करने के बावजूद भी नगर निगम कोई काम नही करती।वहीं कृषि अनुसंधान केन्द्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ हरविंदर ने बताया कि फोरकास्ट के अनुसार आने वाले दिनों में इसी तरह 5 दिन तक बारिश होने के आसार बने हुए है।फोरकास्ट में 29 सितम्बर तक जिले में लगातार बारिश होने की संभावना बताई गई है।जिसकी वजह से शहरी व अंचल के लोगों को अभी और परेशानी उठाने का सामना करना पड़ सकता है।सोमवार से मंगलवार तक जिले में 40 मिमी बारिश हो चुकी है

बाइट1 - आंनद गोयल - दुकानदार
बाइट2 - डॉ हरविंदर सिंह - वैज्ञानिक मौसम कृषि अनुसंधान केंद्र मुरैना।


Conclusion:वीओ - पिछले साल 2018 में बारिश का आंकड़ा 760 मिमी रहा
इस बार अभी तक बारिश का आंकड़ा 690 मिमी दर्ज किया गया है।

एक जून से अभी तक जिले में बारिश दर्ज की गई की टेबल ----

पोरसा - 892 मिमी
अम्बाह - 788 मिमी
मुरैना - 734.2 मिमी
जौरा - 533 मिमी
कैलारस - 454 मिमी
सबलगढ़ - 654 मिमी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.