ETV Bharat / state

Morena Road Accident: अनियंत्रित होकर खाई में पलटी तेज रफ्तार बस, दो की मौत, एक दर्जन यात्री घायल - एमपी हिंदी न्यूज

मुरैना-जौरा स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से मशक्कत के बाद बस के अंदर से यात्रियों को बाहर निकाला और उसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया.

morena road accident
मुरैना में 2 लोगों की मौत
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 7:03 AM IST

Updated : Jun 19, 2023, 8:04 AM IST

मुरैना में बस पलटने से 2 की मौत

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में पिछले 3 दिनों से भीषण हादसे देखने को मिल रहे हैं. रविवार रात एक और दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पुल से खाई में जा गिरी. इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही बस में सवार लगभग 2 दर्जन यात्री घायल हो गए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है बस दतिया से सबलगढ़ जा रही थी. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई.

दतिया से सबलगढ़ जा रही थी बस: जानकारी के अनुसार, बस दतिया से सवारी भरकर सबलगढ़ के लिए रवाना हुई थी. रविवार रात को बस मुरैना-जौरा स्टेट हाईवे पर सिकरौदा पुल के पास से गुजर रही थी. बस तेज रफ्तार से सड़क पर फर्राटे भरते हुए आगे की ओर बढ़ रही थी, इसी दौरान अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया. बस सड़क पर दो गुलाटी खाने के बाद खाई में पलट गई. बस पलटते ही सवारियों में चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.

morena road accident
खाई में पलटी तेज रफ्तार बस

2 लोगों की मौत: पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और उपचार के लिए जौरा अस्पताल भेज दिया. अस्पताल में डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल 13 लोगों को उपचार के लिए जौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से कुछ लोगों को गंभीर हालत में मुरैना जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया. जिला अस्पताल से दो यात्रियों की हालत खराब देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया है.

ओवरलोड थी बस, छत पर बैठी थी सवारियां: एसडीओपी ऋतु केवरे का कहना है कि ''तेज रफ्तार सवारी बस अनियंत्रित होकर पलट गई, इसमें दो लोगों की मौत हुई है. मृतकों की अभी पहचान नहीं हुई है, मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है की बस में ओवरलोडिंग सावरिया भरी हुई थी और छत पर भी सवारी बैठी थीं. वहीं, जौरा SDM अरविन्द माहौर का कहना है कि ''RTO को निर्देशित किया जाएगा की ओवरलोडिंग बस और क्षमता से अधिक सवारियों को ले जाने वाली बसों को चैक कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.''

Also Read: हादसे से जुड़ी अन्य खबरें

गर्मी के चलते तबीयत बिगड़ने से ट्रक चालक की मौत: छतरपुर जिले में पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के चलते हरपालपुर थाना क्षेत्र से गुजरे राठ रोड पर रविवार की देर रात ट्रक चालक की हालत बिगड़ने से मौत हो गई. रहवासियों ने ट्रक को सड़क किनारे खड़े देखा तो इसकी सूचना थाना हरपालपुर पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है. पुलिस ने घटना की सूचना ट्रक मालिक को दे दी है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 60 वर्षीय ट्रक चालक उत्तरप्रदेश के हमीरपुर जिले का निवासी बताया जा रहा है.

मुरैना में बस पलटने से 2 की मौत

मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में पिछले 3 दिनों से भीषण हादसे देखने को मिल रहे हैं. रविवार रात एक और दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पुल से खाई में जा गिरी. इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही बस में सवार लगभग 2 दर्जन यात्री घायल हो गए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है बस दतिया से सबलगढ़ जा रही थी. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई.

दतिया से सबलगढ़ जा रही थी बस: जानकारी के अनुसार, बस दतिया से सवारी भरकर सबलगढ़ के लिए रवाना हुई थी. रविवार रात को बस मुरैना-जौरा स्टेट हाईवे पर सिकरौदा पुल के पास से गुजर रही थी. बस तेज रफ्तार से सड़क पर फर्राटे भरते हुए आगे की ओर बढ़ रही थी, इसी दौरान अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया. बस सड़क पर दो गुलाटी खाने के बाद खाई में पलट गई. बस पलटते ही सवारियों में चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.

morena road accident
खाई में पलटी तेज रफ्तार बस

2 लोगों की मौत: पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और उपचार के लिए जौरा अस्पताल भेज दिया. अस्पताल में डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल 13 लोगों को उपचार के लिए जौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से कुछ लोगों को गंभीर हालत में मुरैना जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया. जिला अस्पताल से दो यात्रियों की हालत खराब देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया है.

ओवरलोड थी बस, छत पर बैठी थी सवारियां: एसडीओपी ऋतु केवरे का कहना है कि ''तेज रफ्तार सवारी बस अनियंत्रित होकर पलट गई, इसमें दो लोगों की मौत हुई है. मृतकों की अभी पहचान नहीं हुई है, मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है की बस में ओवरलोडिंग सावरिया भरी हुई थी और छत पर भी सवारी बैठी थीं. वहीं, जौरा SDM अरविन्द माहौर का कहना है कि ''RTO को निर्देशित किया जाएगा की ओवरलोडिंग बस और क्षमता से अधिक सवारियों को ले जाने वाली बसों को चैक कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.''

Also Read: हादसे से जुड़ी अन्य खबरें

गर्मी के चलते तबीयत बिगड़ने से ट्रक चालक की मौत: छतरपुर जिले में पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के चलते हरपालपुर थाना क्षेत्र से गुजरे राठ रोड पर रविवार की देर रात ट्रक चालक की हालत बिगड़ने से मौत हो गई. रहवासियों ने ट्रक को सड़क किनारे खड़े देखा तो इसकी सूचना थाना हरपालपुर पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है. पुलिस ने घटना की सूचना ट्रक मालिक को दे दी है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 60 वर्षीय ट्रक चालक उत्तरप्रदेश के हमीरपुर जिले का निवासी बताया जा रहा है.

Last Updated : Jun 19, 2023, 8:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.