मुरैना। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह सक्रिय हो गए हैं. इसी कड़ी में पुलिस लगातार अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ा है. इन हथियार तस्करों से 12 अवैध हथियार और हथियार बनाने वाली मशीन औजार बरामद किए हैं. साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि तस्करों द्वारा अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. यहीं से यह तस्कर अवैध हथियार बनाकर अलग-अलग जिलों में सप्लाई करते थे.
![Morena Police raid](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-09-2023/mp-mor-03a-arms-factory-caught-pkg-10021_03092023193130_0309f_1693749690_693.jpg)
मुखबिर से सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई: सरायछौला थाना प्रभारी दर्शनलाल शक्ला और सायबर सेल प्रभारी अभिषेक जादौन को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति काले रंग की टीशर्ट पहने कट्टा लिये छत्ते का पुरा की पुलिया पर खड़ा है. उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा कार्रवाई कर संदीप, दीपक को पकड़ना चाहा, जहां उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का हाथ का बना कट्टा बरामद किया है. पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि गोपिया का पुरा गांव से खरीदकर लाया हूं. वहां एक व्यक्ति अपने घर पर ही कट्टे बनाता है.
![Morena Police raid](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-09-2023/mp-mor-03a-arms-factory-caught-pkg-10021_03092023193130_0309f_1693749690_679.jpg)
पुलिस ने बरामद किए अवैध कट्टा और हथियार: आरोपी द्वारा कट्टा खरीदने की बात की तस्दीक के लिए पुलिस फोर्स जब गोपिया का पुरा बताये हुए पते पर पुहंची, तो वहां एक व्यक्ति निवासी गोपिया का पुरा घर के बाहर खड़ा था. पुलिस ने उससे पूछताछ कर उसके घर के बगल से एक छोटे कमरे की तलाशी ली, तो वहां एक 315 बोर जिसका बट अधूरा बना था, 11 कट्टे 315 बोर के, 02 कट्टों की आधी बनी बॉडी, दो 315 बोर कट्टो की नाल, 12 राउंड 315 बोर के आठ, 315 बोर के खाली खोके, लकड़ी का नया बना बंदूक का बट, लौहे की कुल्हाडी, क्लेम्प मशीन, 4 छोटी बड़ी रेतनी व अवैध हथियार व हथियार बनाने की मशीन जब्त की. आरोपी ने बताया कि वह अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी चलाता है और अवैध हथियारों का विक्रय करता है. पकड़े गए आरोपियों के नाम सुंदर कुशवाह और वीर बघेल बताया गया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.
आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस: एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया की "इन हथियारों का आगामी विधानसभा चुनावों में उपयोग हो सकता था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने अवैध फैक्ट्री को पकड़ लिया और सामान जब्त कर लिया है. आरोपियों को न्यायालय से कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है. इन हथियारों को वो कहां-कहां और किसको सप्लाई करते थे. पुलिस के अनुसार ये बदमाश पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं. इनका अपराध रिकॉर्ड निकाला जा रहा है.