ETV Bharat / state

Morena Crime News:अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह ने उगले राज तो पुलिस भी रह गई भौंचक - मुरैना सादा वर्दी में मारा छापा

मुरैना जिले में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह से पुलिस ने 32 बाइक बरामद की हैं. 5 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है. 3 वाहन चोरों की पुलिस तलाश रही है. ये गिरोह मुरैना के साथ ही आसपास के जिलों के अलावा यूपी व राजस्थान से बाइक चोरी करता था.

Morena police raid bikes recovered
अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह से 32 बाइक बरामद
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 1:22 PM IST

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह से 32 बाइक बरामद

मुरैना। जिले के कैलारस थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जरैना नदी पुल के पास छापा मारकर चोरी की बाइक के साथ दो बाइक चोरों को दबोच लिया. पुलिस ने उनको लॉकअप में बंदकर पूछताछ की तो उन्होंने अपने 10 सदस्यीय गैंग होने का खुलासा किया. बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापा मारकर 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 32 बाइक बरामद की हैं. जिनकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है.

और बाइक बरामद होने की संभावना : पुलिस के अनुसार इस अंतरराज्यीय चोर गैंग के 3 सदस्य अभी फरार हैं. उनसे अभी और बाइक बरामद होने की संभावना है. ये चोर गैंग जिले के अलावा दूसरे राज्यों में भी बाइक चोरी की वारदातो को अंजाम देती थीं. मुरैना एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि कैलारस थाना प्रभारी वेदेन्द्र सिंह कुशवाह को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि बाइक चोरों की गैंग बाहर से बाइक चोरी कर यहां लोकल में बहुत ही कम कीमत में सप्लाई कर रहे हैं. इस गैंग के दो सदस्य शुक्रवार रात जरैना पुल के पास से गुजरने वाले हैं.

सादा वर्दी में मारा छापा : इसके बाद थाना प्रभारी ने एक टीम तैयार कर बताए गए स्थान पर रेड की. पुलिस के जवानों ने सदा वर्दी में जरैना पुल के पास सर्चिंग की तो दो युवक एक बाइक पर सवार आते हुए दिखाई दिए. पुलिस को देखते ही वे बाइक को पीछे की ओर मोड़कर भागने लगे. जवानों ने पीछा करते हुए दोनों को दबोच लिया. पुलिस दोनों को बाइक के साथ थाने लेकर आई. यहां पर उनसे बाइक के दस्तावेज मांगे तो उन्होंने चोरी की बाइक होना स्वीकार किया. इसके बाद पुलिस ने दोनों को लॉकअप में बंद कर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपने 8 अन्य साथियों के नाम बताए.

ये खबरें भी पढ़ें...

चोरी की बाइक खरीदी तो भी कार्रवाई : वाहन चोरों ने कुल 10 सदस्यीय गैंग होने की जानकारी दी. चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर रेड कर 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 32 बाइक बरामद की हैं. एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान के अनुसार अंतरराज्यीय चोरों की यह गैंग में नये युवा लड़के हैं और ये अपने व्यक्तिगत शौक पूरे करने के लिए जिले के अलावा ग्वालियर, सागर, राजस्थान सहित अन्य राज्यों में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देती थी. इस गैंग के 3 सदस्य अभी फरार हैं. उनको गिरफ्तार करने पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है. एसपी ने बताया कि अगर चोरी की बाइक किसी व्यक्ति ने खरीदी है और चलाता मिल जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह से 32 बाइक बरामद

मुरैना। जिले के कैलारस थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जरैना नदी पुल के पास छापा मारकर चोरी की बाइक के साथ दो बाइक चोरों को दबोच लिया. पुलिस ने उनको लॉकअप में बंदकर पूछताछ की तो उन्होंने अपने 10 सदस्यीय गैंग होने का खुलासा किया. बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापा मारकर 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 32 बाइक बरामद की हैं. जिनकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है.

और बाइक बरामद होने की संभावना : पुलिस के अनुसार इस अंतरराज्यीय चोर गैंग के 3 सदस्य अभी फरार हैं. उनसे अभी और बाइक बरामद होने की संभावना है. ये चोर गैंग जिले के अलावा दूसरे राज्यों में भी बाइक चोरी की वारदातो को अंजाम देती थीं. मुरैना एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि कैलारस थाना प्रभारी वेदेन्द्र सिंह कुशवाह को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि बाइक चोरों की गैंग बाहर से बाइक चोरी कर यहां लोकल में बहुत ही कम कीमत में सप्लाई कर रहे हैं. इस गैंग के दो सदस्य शुक्रवार रात जरैना पुल के पास से गुजरने वाले हैं.

सादा वर्दी में मारा छापा : इसके बाद थाना प्रभारी ने एक टीम तैयार कर बताए गए स्थान पर रेड की. पुलिस के जवानों ने सदा वर्दी में जरैना पुल के पास सर्चिंग की तो दो युवक एक बाइक पर सवार आते हुए दिखाई दिए. पुलिस को देखते ही वे बाइक को पीछे की ओर मोड़कर भागने लगे. जवानों ने पीछा करते हुए दोनों को दबोच लिया. पुलिस दोनों को बाइक के साथ थाने लेकर आई. यहां पर उनसे बाइक के दस्तावेज मांगे तो उन्होंने चोरी की बाइक होना स्वीकार किया. इसके बाद पुलिस ने दोनों को लॉकअप में बंद कर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपने 8 अन्य साथियों के नाम बताए.

ये खबरें भी पढ़ें...

चोरी की बाइक खरीदी तो भी कार्रवाई : वाहन चोरों ने कुल 10 सदस्यीय गैंग होने की जानकारी दी. चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर रेड कर 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 32 बाइक बरामद की हैं. एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान के अनुसार अंतरराज्यीय चोरों की यह गैंग में नये युवा लड़के हैं और ये अपने व्यक्तिगत शौक पूरे करने के लिए जिले के अलावा ग्वालियर, सागर, राजस्थान सहित अन्य राज्यों में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देती थी. इस गैंग के 3 सदस्य अभी फरार हैं. उनको गिरफ्तार करने पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है. एसपी ने बताया कि अगर चोरी की बाइक किसी व्यक्ति ने खरीदी है और चलाता मिल जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.