ETV Bharat / state

Morena News: युवक से मारपीट के वीडियो को विधायक से जोड़ा, MLA रविंद्र सिंह ने SP से की शिकायत, मानहानि केस की चेतावनी

सोशल मीडिया पर मुरैना जिले से दिमनी विधायक रविन्द्र सिंह तोमर का कथित मारपीट का वीडियो वायरल होने से चंबल की सियासत गर्मा गई. हालांकि मारपीट में दिख रहा युवक कोई और है. दूर से दिखने में वह विधायक जैसा लग रहा है. विधायक का कहना है कि फ़ोटो एडिट कर राजनीतिक छवि धूमिल करने के लिए विरोधियों ने ये हरकत की है.

Video of assault on youth linked to MLA name
MLA रविंद्र सिंह ने SP की शिकायत, मानहानि केस की चेतावनी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 2:21 PM IST

मुरैना। सोशल मीडिया पर दिमनी विधायक रविन्द्र सिंह तोमर का विवादास्पद वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो ट्वीटर हैंडल से वायरल किया गया है. वीडियो में लोगों की भीड़ एक युवक को घेरे हुए खड़ी है और पुलिसकर्मी उस पर लाठियां बरसा रहे हैं. युवक की शक्ल दिमनी विधायक रविन्द्र सिंह तोमर से मिलती है. यह वीडियो एक साल पुराना यूपी का बताया गया है. इस पोस्ट पर लोग आपत्तिजनक बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं, इस वीडियो के बारे में दिमनी विधायक ने अनभिज्ञता जाहिर की है.

विरोधियों की हरकत बताई : विधायक का कहना है कि किसी ने मेरी राजनीतिक छवि धूमिल करने के लिए इस तरह की नीच हरकत की है. मैं उसके खिलाफ कोर्ट में केस करूंगा. विधायक रविन्द्र सिंह तोमर से इस बारे में बातचीत की गई तो उनका कहना है कि यह वीडियो किसने और क्यों डाला है, यह मेरा नहीं है. किसी ने फ़ोटो एडिट कर इस वीडियो के माध्यम से मेरी राजनीतिक छवि धूमिल करने का प्रयास किया है. यह सब विपक्षियों की सोची-समझी साजिश है. इसका उद्देश्य राजनीतिक लाभ हासिल करना हो सकता है.

ये खबरें भी पढ़ें...

एसपी से की शिकायत : विधायक का कहना है कि इस बारे में उन्होंने मुरैना एसपी को लिखित आवेदन देकर शिकायत की है. जिसने भी मेरे खिलाफ यह गंदी राजनीति की है, उसके खिलाफ कोर्ट में मानहानि का दावा करूंगा. बता दें कि सियासत से जुड़े लोगों का वीडियो एडिट कर बदनाम करने का एक चलन सा चल पड़ा है. 3 दिन पहले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को लेकर भी वीडियो में छेड़छाड़ कर इसे आपत्तिजनक कर वायरल किया गया. इस मामले में 2 दिन पहले 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

मुरैना। सोशल मीडिया पर दिमनी विधायक रविन्द्र सिंह तोमर का विवादास्पद वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो ट्वीटर हैंडल से वायरल किया गया है. वीडियो में लोगों की भीड़ एक युवक को घेरे हुए खड़ी है और पुलिसकर्मी उस पर लाठियां बरसा रहे हैं. युवक की शक्ल दिमनी विधायक रविन्द्र सिंह तोमर से मिलती है. यह वीडियो एक साल पुराना यूपी का बताया गया है. इस पोस्ट पर लोग आपत्तिजनक बयानबाजी कर रहे हैं. वहीं, इस वीडियो के बारे में दिमनी विधायक ने अनभिज्ञता जाहिर की है.

विरोधियों की हरकत बताई : विधायक का कहना है कि किसी ने मेरी राजनीतिक छवि धूमिल करने के लिए इस तरह की नीच हरकत की है. मैं उसके खिलाफ कोर्ट में केस करूंगा. विधायक रविन्द्र सिंह तोमर से इस बारे में बातचीत की गई तो उनका कहना है कि यह वीडियो किसने और क्यों डाला है, यह मेरा नहीं है. किसी ने फ़ोटो एडिट कर इस वीडियो के माध्यम से मेरी राजनीतिक छवि धूमिल करने का प्रयास किया है. यह सब विपक्षियों की सोची-समझी साजिश है. इसका उद्देश्य राजनीतिक लाभ हासिल करना हो सकता है.

ये खबरें भी पढ़ें...

एसपी से की शिकायत : विधायक का कहना है कि इस बारे में उन्होंने मुरैना एसपी को लिखित आवेदन देकर शिकायत की है. जिसने भी मेरे खिलाफ यह गंदी राजनीति की है, उसके खिलाफ कोर्ट में मानहानि का दावा करूंगा. बता दें कि सियासत से जुड़े लोगों का वीडियो एडिट कर बदनाम करने का एक चलन सा चल पड़ा है. 3 दिन पहले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को लेकर भी वीडियो में छेड़छाड़ कर इसे आपत्तिजनक कर वायरल किया गया. इस मामले में 2 दिन पहले 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.