ETV Bharat / state

Morena News: प्रेमिका से मिलने उसकी ससुराल पहुंचा युवक, परिवारवालों ने पीट-पीटकर कर ले ली जान

मुरैना के बानमौर थाना क्षेत्र में अपनी प्रेमिका से मिलने उसकी ससुराल पहुंचे युवक को बंधक बनाकर जमकर पिटाई की गई. गंभीर रूप से घायल युवक की मौत होने के बाद उसके शव को तालाब किनारे फेंक दिया गया.

Morena News
युवक की हत्या
author img

By

Published : Mar 8, 2023, 7:14 PM IST

सीएसपी अतुल सिंह

मुरैना। जिले में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना बानमौर थाना क्षेत्र की बताई गई है. प्रेमिका की शादी होने के बाद युवक उससे मिलने के लिए ससुराल पहुंच गया था. जहां युवती के परिजन ने युवक को बंधक बनाकर जमकर पिटाई की और उसे मौत के घाट उतार दिया. हत्या करने के बाद युवक के शव को बानमौर के एक तालाब किनारे फेंक दिया गया. पुलिस ने बीती रात तालाब किनारे युवक का शव बरामद किया. अब हत्या का मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है.

ये है मामलाः बानमौर थाना प्रभारी वीरेश सिंह कुशवाह को सूचना मिली थी कि महटौली तालाब के पास किसी युवक का शव पड़ा है. सूचना मिलते ही वे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेने के बाद जांच शुरू की. पता चला कि मृतक युवक का नाम दिलीप कुशवाह है और वह बानमौर का रहने वाला है. मृतक की शिनाख्ती होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि 4 दिन पहले मृतक के पिता धनीराम ने बेटे के गुम होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस गुमशुदगी पर मामला दर्ज कर युवक की तलाश कर रही थी, तभी बीती रात युवक का शव तालाब किनारे मिल गया. मृतक के शरीर पर मारपीट के निशान हैं इसलिए प्रथम दृष्टया मारपीट से युवक की मौत होने की पुष्टि हुई है.

3 मार्च को मेला देखने की बात कहकर निकला थाः धनीराम कुशवाहा ने बताया कि उनका बेटा दिलीप 3 मार्च को दोपहर 1 बजे घर से ग्वालियर मेला देखने जाने की कहकर निकला था. जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजन ने उसको फोन किया. फोन बंद मिला तो उसकी तलाश शुरू की गई लेकिन वह नहीं मिला. उसके बाद परिजन ने बानमौर पुलिस थाने में युवक के लापता होने की जानकारी दी.

पिता ने लगाया कत्ल का आरोपः दिलीप के पिता धनीराम ने कहा, 'मेरे बेटे का कत्ल हुआ है. मेरे बेटे का ग्वालियर में किसी से अफेयर था. इस मामले में 1 महीने पहले ही समझौता हो गया था. उसके बाद मेरे बेटे को फोन करके इंद्रानगर ग्वालियर निवासी महेंद्र शर्मा और सुनीता शर्मा ने बुलाया था और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई.'

Must Read:- क्राइम से जुड़ी खबरें...

प्रेमिका के परिजन पर आरोपः सीएसपी अतुल सिंह ने बताया कि दिलीप का ग्वालियर में कोचिंग के दौरान एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती के परिजन को पता लगा तो उन्होंने अपनी बेटी की शादी ग्वालियर में ही कर दी. शादी होने के बाद भी दिलीप उसका पीछा नहीं छोड़ रहा था. उन्होंने बताया कि दिलीप प्रेमिका से मिलने के लिए उसकी ससुराल ग्वालियर पहुंच गया था. इसी के कारण युवती के परिजन ने उसको बंधक बनाकर पिटाई की. मारपीट के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की विस्तृत पड़ताल शुरू कर दी है.

सीएसपी अतुल सिंह

मुरैना। जिले में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना बानमौर थाना क्षेत्र की बताई गई है. प्रेमिका की शादी होने के बाद युवक उससे मिलने के लिए ससुराल पहुंच गया था. जहां युवती के परिजन ने युवक को बंधक बनाकर जमकर पिटाई की और उसे मौत के घाट उतार दिया. हत्या करने के बाद युवक के शव को बानमौर के एक तालाब किनारे फेंक दिया गया. पुलिस ने बीती रात तालाब किनारे युवक का शव बरामद किया. अब हत्या का मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है.

ये है मामलाः बानमौर थाना प्रभारी वीरेश सिंह कुशवाह को सूचना मिली थी कि महटौली तालाब के पास किसी युवक का शव पड़ा है. सूचना मिलते ही वे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेने के बाद जांच शुरू की. पता चला कि मृतक युवक का नाम दिलीप कुशवाह है और वह बानमौर का रहने वाला है. मृतक की शिनाख्ती होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि 4 दिन पहले मृतक के पिता धनीराम ने बेटे के गुम होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस गुमशुदगी पर मामला दर्ज कर युवक की तलाश कर रही थी, तभी बीती रात युवक का शव तालाब किनारे मिल गया. मृतक के शरीर पर मारपीट के निशान हैं इसलिए प्रथम दृष्टया मारपीट से युवक की मौत होने की पुष्टि हुई है.

3 मार्च को मेला देखने की बात कहकर निकला थाः धनीराम कुशवाहा ने बताया कि उनका बेटा दिलीप 3 मार्च को दोपहर 1 बजे घर से ग्वालियर मेला देखने जाने की कहकर निकला था. जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजन ने उसको फोन किया. फोन बंद मिला तो उसकी तलाश शुरू की गई लेकिन वह नहीं मिला. उसके बाद परिजन ने बानमौर पुलिस थाने में युवक के लापता होने की जानकारी दी.

पिता ने लगाया कत्ल का आरोपः दिलीप के पिता धनीराम ने कहा, 'मेरे बेटे का कत्ल हुआ है. मेरे बेटे का ग्वालियर में किसी से अफेयर था. इस मामले में 1 महीने पहले ही समझौता हो गया था. उसके बाद मेरे बेटे को फोन करके इंद्रानगर ग्वालियर निवासी महेंद्र शर्मा और सुनीता शर्मा ने बुलाया था और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई.'

Must Read:- क्राइम से जुड़ी खबरें...

प्रेमिका के परिजन पर आरोपः सीएसपी अतुल सिंह ने बताया कि दिलीप का ग्वालियर में कोचिंग के दौरान एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती के परिजन को पता लगा तो उन्होंने अपनी बेटी की शादी ग्वालियर में ही कर दी. शादी होने के बाद भी दिलीप उसका पीछा नहीं छोड़ रहा था. उन्होंने बताया कि दिलीप प्रेमिका से मिलने के लिए उसकी ससुराल ग्वालियर पहुंच गया था. इसी के कारण युवती के परिजन ने उसको बंधक बनाकर पिटाई की. मारपीट के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की विस्तृत पड़ताल शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.