मुरैना। अवैध शराब के निर्माण और परिवहन के खिलाफ चलाये जा रहे जिलेभर में विशेष अभियान के तहत अवैध शराब की बिक्री पर रोकथाम को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को अंबाह थाना अंतर्गत दोहरी गांव में आबकारी पुलिस की टीम ने अवैध शराब बेच रहे एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके कब्जे से आबकारी पुलिस की टीम ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बीयर की केन जब्त की हैं. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट का मामला दर्ज किया है.
मप्र आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्जः जानकारी के अनुसार, शनिवार को आबकारी वृत्त प्रभारी अम्बाह अनिरुद्ध खानवलकर ने दोहरी गांव में आशीष तोमर के मकान से भारी मात्रा में देशी एवं विदेशी मदिरा बरामद की है. इस पर आरोपी के खिलाफ मप्र आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि ''पकड़ा गया आरोपी पूर्व में भी गिरफ्तार हो चुका है और वह खुलेआम अवैध शराब हरियाणा से मंगवा कर यहां विक्रय करता है.'' वहीं आरोपी के पास से बरामद की गई शराब की कीमत 32 हजार रुपये बताई गए है. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है और शराब माफिया के तार अंतरराज्यीय तस्करों से जुड़े होने की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें... |
जौरा जेल के कैदी की तबीयत बिगड़ने से मौतः वहीं, दूसरी ओर मुरैना में शनिवार को जौरा जेल में बंद कैदी की अचानक तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. शाम 4 बजे करीब कैदी के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. जौरा थाना पुलिस की ओर से मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में जेलर बाबूलाल ने बताया कि ''कैदी 47 वर्षीय प्रमोद सिंह भदोरिया धोखाधड़ी के केस में जेल में बंद था. शनिवार की सुबह 5 बजे अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसे घबराहट और सीने में दर्द होने लगा. जेलर व पुलिस कर्मी उसे तत्काल जोरा अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.'' जेलर ने घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों व परिजनों को दे दी है. वहीं दोपहर को मृतक कैदी के परिजन जोरा पहुंच चुके थे और उनकी उपस्थिति में मृतक कैदी का पोस्टमार्टम कराकर शव उन्हें सौंप दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.