मुरैना। मध्य प्रदेश सरकार की मंशा के अनुकूल पशु पालकों को घर बैठे पशु स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए मोबाइल वेटनरी यूनिट का शुभारंभ किया गया है, इस योजना के तहत जिले को कुल 9 एम्बुलेंस मुहैया कराई गई है. जिला कलेक्टर अंकित अष्ठाना ने मंगलवार को न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय से मोबाइल वेटनरी यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इन एंबुलेंस का लाभ लेने के लिए 1962 नंबर पर फोन करना होगा. इसके बाद मोबाइल वेटनरी यूनिट तत्काल घर पहुंच जाएगी, इसमें मौजूद डॉक्टर मात्र 150 रुपये की सरकारी रसीद काटकर पशुओं का उपचार करेंगे.
यहां चलेंगी मोबाइल वेटनरी: ये मोबाइल वेटनरी यूनिट बानमोर, जौरा, कैलारस, पहाड़गढ़, अम्बाह, पोरसा के लिए एक-एक रहेगी, जिला मुख्यालय पर 3 एम्बुलेंस वाहन चालकों उपलब्ध रहेंगे. उल्लेखनीय है कि मोबाइल वेटनरी यूनिट लाखों पशुओं पर वर्क रहेगी. चूंकि मुरैना ब्लॉक में पशुओं की संख्या करीब 2 लाख से अधिक हैं.
जिला पशु अस्पताल को दिए 3 वाहनः पशु अस्पताल डॉ आरपीएस भदौरिया ने बताया कि "जिला पशु अस्पताल को 3 वाहन दिए गए हैं, इनमें से एक वाहन इमरजेंसी सेवा के लिए जिला अस्पताल में हर दम मौजूद रहेगा. मोबाइल वेटनरी यूनिट वाहन में डॉक्टर के साथ एक कंपाउंडर भी मौजूद रहेगा, कॉल सेंटर से सूचना मिलते ही यह वाहन तत्काल पशु पालकों के पास पहुंचेगा और मात्र 150 के सरकारी शुल्क पर पशुओं का उपचार करेगा. इसकी सेवा सुबह 10 से शाम 6 बजे तक रहेगी."
पुलिस ने की 12 पेटी अवैध शराब बरामदः मुरैना में बीती रात पुलिस ने रामपुर गांव के हार में छापामार कार्रवाई करते हुए करब और भूसे में दबी 12 पेटी अवैध शराब बरामद की है. ये घटना दिमनी थाना क्षेत्र की है, पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाईः जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि रामपुर गांव में धड़ल्ले से अवैध शराब बेची जा रही है. इसी सूचना पर से पुलिस की एक टीम ने कार्रवाई करते हुए सोमवार-मंगलवार की रात रामपुरा गांव में दबिश दी, इस दौरान पुलिस ने गांव से बाहर बाजरे की करब और गेंहू के भूसे से 12 पेटी अवैध शराब बरामद हुई. पुलिस ने शराब के संबंध में गांव वालों से पूछताछ की, लेकिन यह पता नहीं लगा कि यह शराब किसकी है. पुलिस शराब की पेटियों को जब्त कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश करने में जुट गई है. इस मामले पर थाना प्रभारी मंगल सिंह पपोला ने बताया कि "बाजरे की करब और भूसे में दबी 12 पेटी अवैध शराब बरामद की है, अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है."