मुरैना। जिले में यूरिया खाद की किल्लत के चलते कलेक्टर एक्शन मोड में हैं. कलेक्टर अंकित अस्थाना के निर्देश पर प्रशासनिक और कृषि अधिकारी जीवाजी गंज में खाद दुकानों का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां संचालित चंबल खाद भंडार में जब जांच करने कृषि अधिकारी और तहसीलदार पहुंचे तो उन्हें यूरिया खाद, स्टॉक के मुताबिक कम मात्रा में मिली. अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान 964 बोरी यूरिया खाद गायब मिली. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने कोतवाली थाने में दुकान संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
गोदाम में मिली 102 बोरी यूरिया खादः जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर के निर्देश पर कृषि अधिकारी डीके परिहार ने शनिवार को जीवाजी गंज स्थित चंबल खाद भंडार की दुकान पर दबिश दी. कृषि अधिकारियों ने दुकान और गोदाम का निरीक्षण कर खाद के स्टॉक का ऑनलाइन मिलान किया तो बड़ी गड़बड़ मिली. दरअसल, पीओएस मशीन को चेक किया गया तो उसमें 49 टन यूरिया खाद का स्टॉक दुकान में होने का पता चला, जिसमें 1066 खाद की बोरियां मिलनी थी, लेकिन निरीक्षण करने पर दुकान और गोदाम में सिर्फ 102 बोरी यूरिया खाद मिली. बाकि 964 बोरी यूरिया गायब मिली.
इतनी बड़ी मात्रा में खाद को गड़बड़ी मिलने पर दुकान संचालक रामदास गर्ग से पूछताछ की गई तो वह कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया. इससे प्रथम दृष्ट्या ऐसा प्रतीत होता है कि दुकानदार ने अवैध तरीके से यूरिया खाद की बिक्री कर मोटा मुनाफा कमाया है. यह किसानों के साथ धोखाधड़ी है. कृषि इंस्पेक्टर ने दुकान संचालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिए पुलिस में शिकायत दी है. कृषि निरीक्षक की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दुकान संचालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें :- |
खाद की बोरियां की कालाबाजारीः इस मामले में तहसीलदार कुलदीप दुबे का कहना है कि, ''कलेक्टर के निर्देश पर खाद का स्टॉक चेक करने गए थे. चंबल खाद भंडार दुकानदार के यहां खाद की बोरियां कम मिली हैं, जिससे प्रतीत होता की दुकानदार ने खाद की कालाबाजारी की है, जिस पर दुकान संचालक पर मामला दर्ज कराया गया है.'' उधर, कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर बालकुमार का कहना है कि, ''कृषि अधिकारी की शिकायत पर चंबल खाद भंडार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.''