मुरैना। कांग्रेस विधायक रघुराज कंसाना ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री कमलनाथ को को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर- 3 एबी रोड पर बनने वाले फ्लाईओवर की लंबाई एक किलोमीटर बढ़ाने की मांग की है. पत्र में उन्होंने बताया कि, मुरैना से ग्वालियर की ओर एवं मुरैना से आगरा की ओर 1 किलोमीटर तक फ्लाईओवर की लंबाई बढ़ाना अति आवश्यक है.
शहर में ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए नेशनल हाईवे -3 एबी रोड पर केएस ऑयल्स मिल से ग्वालियर की तरफ, जबकि पीडब्लूडी रेस्ट हाउस से आगे तक फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है. फ्लाईओवर के एक तरफ जहां मयूर कॉलोनी का मुख्य द्वार, नवीन कलेक्टर कार्यालय, आयुक्त चंबल संभाग कार्यालय, आईजी पुलिस, एसपी ऑफिस सहित कृषि विज्ञान केंद्र है. तो वहीं दूसरी तरफ आगरा की ओर जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, औद्योगिक क्षेत्र, वन मंडल कार्यालय सहित अंबाह बाईपास है. ऐसे में सड़क को पार करते वक्त हादसों की आशंका बनी रहती है और जाम से लोगों को भारी परेशानी होती है.
इसी समस्या को देखते हुए मुरैना विधायक रघुराज कंसाना ने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और सीएम कमलनाथ को पत्र लिखकर बनाए जा रहे फ्लाईओवर को दोनों ओर 1 किलोमीटर बढ़ाए जाने की मांग की है.