ETV Bharat / state

कहीं आप भी तो नहीं पी रहे जहरीला दूध? जानिए कहां मिली नकली दूध बनाने की फैक्ट्री

मुरैना जिला प्रशासन ने नकली दूध की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. प्रशासन की टीम ने फैक्ट्री में से सैकड़ों लीटर नकली दूध, दूध बनाने के घोल के अलावा भारी मात्रा में खतरनाक केमिकल बरामद किए है. खाद्य सुरक्षा विभाग की शिकायत पर पुलिस ने फैक्ट्री संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

Drum filled fake milk
ड्रम में भरा नकली दूध
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 8:58 PM IST

मुरैना। प्रशासन की टीम ने दिमनी थाना क्षेत्र के देवहंस का पुरा गांव में नकली दूध बनाने का फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. फैक्ट्री में सैकड़ों लीटर नकली दूध, दूध बनाने के घोल के अलावा भारी मात्रा में खतरनाक केमिकल मिले है. जिनके सैंपल लेने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने नकली दूध बनाने वाले आरोपी हरेंद्र प्रजापति पर एफआईआर भी दर्ज करवाई है.

दिमनी थाना पुलिस के साथ नायब तहसीलदार शिवम उपाध्याय, खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी धर्मेन्द्र जैन, अनिल परिहार, रेखा सोनी की टीम ने दिमनी जनपद की बरेथा पंचायत के देवहंस का पुरा गांव में हरेन्द्र प्रजापति के मकान पर छापामार कार्रवाई की. इस आलीशान तीन मंजिला मकान की पहली मंजिल में नकली दूध बनाने का कारोबार हो रहा था. जहां मौके पर आरएम केमिकल, लिक्विड साबुन, ग्लूकोज, पाम आयल सहित ऐसी सामग्री मिली. जिससे नकली दूध बनाया जा रहा था.

नकली दूध बनाने वाली फैक्ट्री की भंडाफोड़

रोजाना खपाता था 1200 लीटर दूध

एक ड्रम में 100 लीटर से ज्यादा गाढ़ा घोल था, जिससे नकली दूध बनता था. इसके अलावा बाजार में सप्लाई करने के लिए तैयार किया हुआ 500 लीटर से ज्यादा नकली दूध भी मौके पर मिला. मिलावटखोर हरेन्द्र प्रजापति कई सालों से नकली दूध का कारोबार कर रहा है. हरेन्द्र हर रोज 1000 से 1200 लीटर नकली दूध तैयार करके उसे अंबाह और मुरैना के चिलर सेंटरों पर सप्लाई करता है. खाद्य सुरक्षा विभाग ने यहां से नकली दूध के केमिकल सहित अन्य सामग्री के 7 सैंपल लिए हैं. मौके पर मिले 500 लीटर नकली दूध व 100 लीटर घोल को नष्ट करवाया गया. बाकी सामग्री को आरोपित के ही सुपुर्दगी में दे दिया गया है.

district administration took action
जिला प्रशासन ने की कार्रवाई

बिना वर्दी, कमर में पिस्टल लगाकर रौब झाड़ने वाले पुलिसकर्मियों की अब खैर नहीं, होगी सख्त कार्रवाई

मिलावटी मावा, पनीर बनाने वाले पर एफआइआर दर्ज

बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जौरा तहसील के पायका पुरा गांव में मिलावटी मावा, घी एवं पनीर बनाने की फैक्ट्री पकड़ा था. प्रशासन की टीम पहुंची तो आरोपी लालसिंह तोमर वहां से भाग गया. प्रशासन की टीम ने फैक्ट्री की भटियों पर लगभग 25 किलो ताजा बना मावा पकड़ा. इसके अलावा फैक्ट्री में रखे फ्रिज में 240 किलो मावा निकला. मौके पर 200 किलो घी और 90 किलो से ज्यादा मिल्क क्रीम भी मिली. प्राथमिक जांच में मिलावटी पनीर, घी और मावा बनाने का मामला सामने आने के बाद फूड सेफ्टी ऑफिसर महेन्द्र सिरोहिया की शिकायत पर आरोपी लालसिंह तोमर पर बागचीनी थाने में मामला दर्ज किया गया.

Police recovered milk making material
पुलिस ने बरामद की दूध बनाने की सामग्री

अफगानिस्तान में फंसे हर भारतीय को वापस लाएगी सरकार, केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान

प्रशासन को नकली दूध की सूचना मिली थी. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में नकली दूध और अन्य सामान जब्त किया गया. प्रशासन ने नकली दूध और दूध बनाने के सामान को जब्त कर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

- नरोत्तम भार्गव, एडीएम, मुरैना


प्रशासन ने जब्त की सामग्री

  • ड्रमों में बना हुआ 500 लीटर सिंथेटिक दूध, इसके अलावा नकली दूध बनाने के लिए तैयार किया गया एक ड्रम में 100 लीटर घोल भी मिला है.
  • 1 ड्रम यानी 200 लीटर आरएम केमिकल मिला है.
  • एक कट्टी में लिक्विड साबुन और पांच कट्टी खाली मिली हैं.
  • 25-25 किलो वजन के ग्लूकोज के 19 बोरे और एक खुला बोरा मिला.
  • 25 किलो पाम आयल भी मौके पर मिला है.
  • केमिकल, पाम आयल को मिलाकर घोल तैयार करने की दो मिक्सर मशीनें भी मिली हैं.

मुरैना। प्रशासन की टीम ने दिमनी थाना क्षेत्र के देवहंस का पुरा गांव में नकली दूध बनाने का फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. फैक्ट्री में सैकड़ों लीटर नकली दूध, दूध बनाने के घोल के अलावा भारी मात्रा में खतरनाक केमिकल मिले है. जिनके सैंपल लेने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने नकली दूध बनाने वाले आरोपी हरेंद्र प्रजापति पर एफआईआर भी दर्ज करवाई है.

दिमनी थाना पुलिस के साथ नायब तहसीलदार शिवम उपाध्याय, खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी धर्मेन्द्र जैन, अनिल परिहार, रेखा सोनी की टीम ने दिमनी जनपद की बरेथा पंचायत के देवहंस का पुरा गांव में हरेन्द्र प्रजापति के मकान पर छापामार कार्रवाई की. इस आलीशान तीन मंजिला मकान की पहली मंजिल में नकली दूध बनाने का कारोबार हो रहा था. जहां मौके पर आरएम केमिकल, लिक्विड साबुन, ग्लूकोज, पाम आयल सहित ऐसी सामग्री मिली. जिससे नकली दूध बनाया जा रहा था.

नकली दूध बनाने वाली फैक्ट्री की भंडाफोड़

रोजाना खपाता था 1200 लीटर दूध

एक ड्रम में 100 लीटर से ज्यादा गाढ़ा घोल था, जिससे नकली दूध बनता था. इसके अलावा बाजार में सप्लाई करने के लिए तैयार किया हुआ 500 लीटर से ज्यादा नकली दूध भी मौके पर मिला. मिलावटखोर हरेन्द्र प्रजापति कई सालों से नकली दूध का कारोबार कर रहा है. हरेन्द्र हर रोज 1000 से 1200 लीटर नकली दूध तैयार करके उसे अंबाह और मुरैना के चिलर सेंटरों पर सप्लाई करता है. खाद्य सुरक्षा विभाग ने यहां से नकली दूध के केमिकल सहित अन्य सामग्री के 7 सैंपल लिए हैं. मौके पर मिले 500 लीटर नकली दूध व 100 लीटर घोल को नष्ट करवाया गया. बाकी सामग्री को आरोपित के ही सुपुर्दगी में दे दिया गया है.

district administration took action
जिला प्रशासन ने की कार्रवाई

बिना वर्दी, कमर में पिस्टल लगाकर रौब झाड़ने वाले पुलिसकर्मियों की अब खैर नहीं, होगी सख्त कार्रवाई

मिलावटी मावा, पनीर बनाने वाले पर एफआइआर दर्ज

बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जौरा तहसील के पायका पुरा गांव में मिलावटी मावा, घी एवं पनीर बनाने की फैक्ट्री पकड़ा था. प्रशासन की टीम पहुंची तो आरोपी लालसिंह तोमर वहां से भाग गया. प्रशासन की टीम ने फैक्ट्री की भटियों पर लगभग 25 किलो ताजा बना मावा पकड़ा. इसके अलावा फैक्ट्री में रखे फ्रिज में 240 किलो मावा निकला. मौके पर 200 किलो घी और 90 किलो से ज्यादा मिल्क क्रीम भी मिली. प्राथमिक जांच में मिलावटी पनीर, घी और मावा बनाने का मामला सामने आने के बाद फूड सेफ्टी ऑफिसर महेन्द्र सिरोहिया की शिकायत पर आरोपी लालसिंह तोमर पर बागचीनी थाने में मामला दर्ज किया गया.

Police recovered milk making material
पुलिस ने बरामद की दूध बनाने की सामग्री

अफगानिस्तान में फंसे हर भारतीय को वापस लाएगी सरकार, केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान

प्रशासन को नकली दूध की सूचना मिली थी. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में नकली दूध और अन्य सामान जब्त किया गया. प्रशासन ने नकली दूध और दूध बनाने के सामान को जब्त कर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

- नरोत्तम भार्गव, एडीएम, मुरैना


प्रशासन ने जब्त की सामग्री

  • ड्रमों में बना हुआ 500 लीटर सिंथेटिक दूध, इसके अलावा नकली दूध बनाने के लिए तैयार किया गया एक ड्रम में 100 लीटर घोल भी मिला है.
  • 1 ड्रम यानी 200 लीटर आरएम केमिकल मिला है.
  • एक कट्टी में लिक्विड साबुन और पांच कट्टी खाली मिली हैं.
  • 25-25 किलो वजन के ग्लूकोज के 19 बोरे और एक खुला बोरा मिला.
  • 25 किलो पाम आयल भी मौके पर मिला है.
  • केमिकल, पाम आयल को मिलाकर घोल तैयार करने की दो मिक्सर मशीनें भी मिली हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.