मुरैना। जिले भर में रेत माफियाओं के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है, जो सरकार और पुलिस प्रशानन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे है. यही वजह है कि सरकार भले ही बदली हों, लेकिन रेत माफिया पर नकेल कसने में कोई भी सफल नहीं हो पाया है.
सत्ता परिवर्तन होते ही रेत कारोबार से जुड़े लोगों के फायदे-नुकसान का गणित जरूर बदल जाता है. वहीं सबलगढ़ विधानसभा से विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह रेत माफियाओं को संरक्षण दे रही है. केवल गैर भाजपाईयों पर ही पुलिस कार्रवाई कर रही है, जो अच्छी बात नहीं है. हालांकि इस मामले में राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाहा की मानें, तो रेत माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास सिवाए आरोप लगाने के कुछ नहीं है.